newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रधानमंत्री मोदी के लोकल-वोकल मंत्र के तहत गृहमंत्री अमित शाह ने उठाया ये पहला बड़ा कदम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स (भारत में बने उत्पाद) उपयोग करने की एक अपील की जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते भारत में आर्थिक स्तर पर बहुत से बड़े कदमों की जरूरत है। भारत सरकार ने इसी को देखते हुए बड़ी योजनाओं को लाने का खाका तैयार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने इसे ‘आत्मनिर्भर भारत’ पैकेज नाम दिया है। उन्होंने कहा कि इस पैकेज से अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी पर दौड़ने लगेगी।

Narendra Modi

प्रधानमंत्री के लोकल वोकल फॉर्मूला पर शाह का समर्थन

इसके साथ ही उन्होंने लोकल वोकल फॉर्मूला भी समझाया जो कि भविष्य में भारत के बाजार को बदल सकता है। इसपर गृहमंत्री अमित शाह ने समर्थन करते हुए एक ट्वीट में लिखा, कल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स (भारत में बने उत्पाद) उपयोग करने की एक अपील की जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

इसके बाद अपनी इन्हीं बातों पर अमल करते हुए उन्होंने एक और ट्वीट करके जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, कल माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स (भारत में बने उत्पाद) उपयोग करने की एक अपील की जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

CAPF  की कैंटीनों पर मिलेंगे सिर्फ स्वदेशी उत्पाद

इसी दिशा में आज गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिंस बलों ( CAPF ) की कैंटीनों और स्टोरों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। 01 जून 2020 से देश की सभी CAPF कैंटीनों पर यह लागू होगा, जिसकी कुल खरीद लगभग 2800 करोड़ रूपए के करीब है।

इससे लगभग 10 लाख कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी उपयोग करेंगे। मैं देश की जनता से भी अपील करता हूं कि आप देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लायें व अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित करें। यह पीछे रहने का समय नहीं बल्कि आपदा को अवसर में बदलने का समय है।

हर भारतीय अगर भारत में बने उत्पादों (स्वदेशी) का उपयोग करने का संकल्प ले तो पांच वर्षों में देश का लोकतंत्र आत्मनिर्भर बन सकता है।

आइए हम सब स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करे आत्मनिर्भर भारत की इस यात्रा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें।