newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Minister Yogendra Upadhyay: वीरगति को प्राप्त हुए शुभम गुप्ता की मां को 50 लाख का चेक देने गए योगी के मंत्री ने कर दी ऐसी हरकत, भड़के विपक्षी दल

UP Minister Yogendra Upadhyay: गमगीन माहौल के बीच शुभम गुप्ता की मां की इन बातों ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया, लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद योगी सरकार में मंत्री की योगेंद्र उपाध्याय के खिलाफ लोगों का आक्रोश अपने चरम पर पहुंच चुका है।

नई दिल्ली। हुजूर…!, बेशर्मी की भी हद होती है ना…लेकिन, आपको यह जानकर आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि चंद सियासी नुमाइंदों ने अपने सियासी मुनाफे के लिए अब इन हदों को भी पार करने से गुरेज नहीं किया। जी हां…. बिल्कुल सौ टका सच पढ़ रहे हैं आप और ये वो सच है, जिसने आज हम सभी देशवासियों को शर्मिंदा करके कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, ये सवाल अपने जवाबों को पाने के लिए बेताब हैं, लेकिन अफसोस किसी के पास इनका कोई भी जवाब नहीं है। आखिर क्या है पूरा माजरा? अगर है आप में कलेजा, तो पढ़िए सच से साक्षात्कार करती हमारी ये खास रिपोर्ट।

म्मू-कश्मीर…एक ऐसा इलाका….जहां आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ का सिलसिला बदस्तूर जारी रहता है….पाकिस्तान के रहमों-करम पर पलने वाले आतंकियों ने तो घाटी में खून की दरिया बहाने की कमस खा ली है, लेकिन हमारे जांबाज सैनिकों के आगे इन आतंकियों की तमाम नापाक करतूतें धरातल पर उतरने से पहले ही नाकाम हो जाती हैं।

इसी कड़ी में पिछले कुछ दिनों से राजौरी में लश्कर ए तैयबा के आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी थी। सेना के लेफ्टिनेंट कमांडर उपेंद्र द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि मुठभेड़ समाप्त हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ आतंकी घाटी में सक्रिय हो सकते हैं, जिन्हें हमारे जांबाज सैनिक जल्द ही मौत के घाट उतार देंगे।

उधर, राजौरी में पिछले कुछ दिनों से जारी मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के पांच जवान वीरगति को प्राप्त हो गए, जिससे पूरा देश शोकाकुल है और इसके अलावा सभी लोगों में आतंकियों के खिलाफ आक्रोश भी अपने चरम पर है। वीरगति को प्राप्त हुए सभी सैनिकों के पार्थिव देह को आज उनके निवास स्थान पर लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे।

इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद लोगों का गुस्सा अपने चरम पर पहुंच चुका है। दरअसल, इस वीडियो में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री उपेंद्र कुशवाह वीरगति को प्राप्त हुए शुभम गुप्ता के आगार स्थित आवास पहुंचे जहां उन्होंने शुभम की मां को 50 लाख का चेक दिया। इस दौरान उन्होंने शुभम की मां के साथ फोटो भी खिंचवाया, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि मेहरबानी करके यहां कोई प्रदर्शन मत लगाओ। हो सके तो इन पैसों की जगह मेरा बेटा मुझे लौटा दो।

गमगीन माहौल के बीच शुभम की मां की इन बातों ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया, लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद योगी सरकार में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के खिलाफ लोगों का आक्रोश अपने चरम पर पहुंच चुका है। जिस अंदाज में इन्होंने इस मार्मिक पल में अपने सियासी मुनाफे के लिए दरवाजे खोले, उस पर बड़े पैमाने पर लोग आपत्ति जता रहे हैं। उधर, विपक्षी दलों ने भी योगी सरकार के मंत्री के रवैये पर आपत्ति जताई है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि योगी के मंत्री के इस रवैये पर किसने क्या कहा है ?

समाजवादी पार्टी ने इस पूरे मामले का वीडियो जारी कर योगी सरकार में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को खूब लपेटा, जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपाइयों की असंवेदनशीलता पर बोली एक माँ ‘ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई’ ! भाजपा सरकार के मंत्री कल ही शहीद हुए आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता के परिवार को चेक देने के नाम पर करा रहें फोटोशूट, बिलखती माँ के आंसुओं का अपमान। शहीदों के नाम पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आये भाजपा वाले, शर्मनाक। शहीद के परिवार को अपमानित करने के लिए माफ़ी मांगे मंत्री।

उधर, शिवेसना नेत्री प्रियंका चुतर्वेदी ने कहा कि मां बदहवास होकर गुहार लगा रही है, ‘प्रदर्शनी न लगाओ’ फिर भी मंत्री अपना फोटो सेशन जारी रखते हैं। ये कैसी बेशर्मी है? शहीद परिवार को कैमरे के बिना शांति से शोक मनाने भी नहीं देंगे। हृदयहीन.