newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Skin Care: मौसम बदलने के बाद भी स्किन पर टैनिंग है बरकरार तो आज से ही आजमाए ये तरीके, मिलेगा छुटकारा

Skin Care: बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनकी त्वचा सनबर्न की वजह से अजीब हो जाती है, जिससे छुटकरा पाने के लिए लोग कई तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट लेते हैं ताकि उनकी त्वचा चमकती रहे। अगर आपको स्किन ट्रीटमेंट लेने से डर लगता है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे आसान तरीके जिन्हें फॉलो कर के भी आप अपनी त्वचा का निखार बरक़रार रख सकते हैं।

नई दिल्ली। इनदिनों मौसम का मिजाज भले बदल रहा है। भले चिलचिलाती गर्मी से इतर अब मौसम में थोड़ी नरमी देखने को मिल रही है लेकिन बावजूद इसके लोग अभी भी त्वचा पर होने वाली टैनिंग से परेशान हैं। ऐसे तो चाहे गर्मी का मौसम हो या फिर हल्की गुलाबी सर्दी का, फेस पर टैनिंग होना तो आम बात है। लोग चाहे कितना भी अपनी त्वचा का ख्याल करने के लिए तमाम तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लें लेकिन फिर भी त्वचा पर धूप का असर दिख ही जाता है। इसी धूप की वजह से चेहरे पर डलनेस दिखने लगती है।

बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनकी त्वचा सनबर्न की वजह से अजीब हो जाती है, जिससे छुटकरा पाने के लिए लोग कई तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट लेते हैं ताकि उनकी त्वचा चमकती रहे। अगर आपको स्किन ट्रीटमेंट लेने से डर लगता है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे आसान तरीके जिन्हें फॉलो कर के भी आप अपनी त्वचा का निखार बरक़रार रख सकते हैं।

करें सही सनस्क्रीन का इस्तेमाल

चाहे सर्दी का मौसम हो या फिर गर्मी का, हर मौसम में सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। हालांकि, सनस्क्रीन खरीदते वक़्त इस बात का ध्यान जरूर रखें कि तेज धूप से निजात पाने के लिए आपको 50 एसपीएफ वाली सनस्क्रीन की ही जरूरत पड़ेगी। इससे आपकी त्वचा को सुरक्षा कवच मिलेगा।

 

त्वचा को स्क्रब करने से बचें

फेस पर टैनिंग हो जाने के बाद अक्सर लोग सोचते हैं कि स्क्रब करके इससे छुटकारा पाया जा सकता है। जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है। टैनिंग वाली त्वचा पर अगर आप स्क्रब करते हैं तो इससे आपकी त्वचा पर साइड इफ़ेक्ट होने के चांसेस ज्यादा रहते हैं।

 

करें विटामिन सी का इस्तेमाल

त्वचा की चमक बरकरार रखने में विटमिन सी का काफी हाथ होता है। ऐसे में कोशिश करें कि आप जिन फेस क्रीम, फेस वॉश और फेस सीरम का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो विटामिन सी से भरपूर हों।

धूप में मेकअप करें हल्का

अक्सर लोगों को लगता है कि मेकअप की हैवी लेयर उन्हें तेज धूप से बचा लेगी। जबकि ऐसा नहीं है, ज्यादा मेकअप आपके चेहरे पर तमाम तरह के साइड इफेक्ट छोड़ सकता है।

बरकरार रखें चेहरे की नमी

लोगों को लगता है कि गर्मी के मौसम में त्वचा पर मॉइश्चराजर लगाने की जरूरत नहीं होती। जबकि ऐसा नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा खिली-खिली रहे तो सनस्क्रीन लगाने के कुछ देर बाद त्वचा पर मॉइश्चराजर जरूर लगाएं। इससे आपके चेहरे पर ताजगी और ग्लो देखने को मिलता है।