newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Skin Tips: इस सर्दी के मौसम में आप भी बस 20 रुपये खर्च कर पा सकती है ग्लोइंग त्वचा, जानें राज

Skin Tips: जिससे आपके चेहरे में दिक्कत आना शुरू हो जाती है। साथ ही चेहरे में खुजली वगैरह की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में हम आपको एक रामबाण का इलाज करवाएंगे जिससे लगाने से आपको काफी आराम मिलेगा और आपके पैसे भी कम लगेंगे। चलिए हम आपको बताते है

नई दिल्ली। सर्दियां आते ही हमारी त्वचा रूखी होना शुरू हो जाती है और लोग परेशान हो जाते है। वह कई तरह के क्रीम लगाते है। जिससे उनके पैसे भी खर्च होते है और उनकी त्वचा फिर थोड़ी देर बाद वैसी ही हो जाती है। लोग सर्दियों में कितने तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है। जिससे आपके चेहरे में दिक्कत आना शुरू हो जाती है। साथ ही चेहरे में खुजली वगैरह की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में हम आपको एक रामबाण का इलाज करवाएंगे जिससे लगाने से आपको काफी आराम मिलेगा और आपके पैसे भी कम लगेंगे। चलिए हम आपको बताते है-

ग्लिसरीन, नींबू और गुलाब 

ग्लिसरीन हमारी त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है खासतौर पर उनके लिए जिनकी त्वचा रूखी होती है। आप ग्लिसरीन, नींबू और गुलाब जल को मिला लें फिर इसे अपने चेहरे पर लगा लें। इससे हमारा चेहरा साफ होता है चेहरे की सारी गंदगी निकाल देता है और हमारी त्वचा को बेदाग और सुंदर बनाता है। ग्लिसरीन हमारी बेजान त्वचा में भी जान डाल देता है। ग्लिसरीन गुलाब जल से हमारी स्किन मुलायम होती है।

डेड स्किन शेल्स को करें दूर

इसके लिए आप पहले थोड़ा सा ग्लिसरीन, गुलाब जल और नींबू में थोड़ा सा शहद लें ले। इसके बाद इस मिश्रण से चेहरे पर मसाज करें। ये काम आपको सोने के 10 मिनट पहले करना है इसके बाद इसे ठीक 10 मिनट बाद धुल लें उसके बाद नाइट क्रीम लगा कर सो जाएं। सुबह आपके चेहरे में एक ताजगी आ जाएगी और आप पूरा दिन फ्रेश महसूस करेंगें। ग्लिसरीन, गुलाब जल और नींबू के मिश्रण से आपके स्किन की डेड स्किन शेल्स भी दूर होंगे।