newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: सास-ससुर की वजह से तबाह हो गई पर्सनल लाइफ, हर छोटी चीज की देनी पड़ती है जानकारी

अनसुनी कहानियां: रश्मि का कहना है कि उनकी शादी को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, वो अभी अपने पति को समझने की कोशिश कर रही है लेकिन उन्हें इसके लिए भी टाइम नहीं मिल पा रहा है।

नई दिल्ली। जब शादी होती है तो वो सिर्फ दो लोगों के बीच नहीं होती बल्कि दो परिवारों के बीच होती है। ऐसे में कई बार नए कपल पर परिवार का दबाव इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि घुटन महसूस होने लगती है। कई बार यही चीज इतनी ज्यादा बड़ी हो जाती है कि रिश्ते में दरार भी आ जाती है। आज हम आपके लिए ऐसी ही शादीशुदा महिला की कहानी लेकर आएं, जो इन्हीं परेशानियों से जूझ रही हैं और अब उनका उनके पति पर से भी विश्वास भी कम होने लगा है। तो चलिए पाठिका रश्मि(बदला हुआ नाम) की कहानी जानते हैं।

सास-ससुर ने खत्म की पर्सनल लाइफ

रश्मि का कहना है कि उनकी शादी को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, वो अभी अपने पति को समझने की कोशिश कर रही है लेकिन उन्हें इसके लिए भी टाइम नहीं मिल पा रहा है। रश्मि ने बताया कि उनकी जिंदगी में उनके सास-ससुर का दखल बहुत ज्यादा है। वो बिना नॉक किए कमरे में आ जाते हैं, हर छोटी-छोटी चीज का हिसाब मांगते हैं, और तो और कुछ ऑनलाइन ऑर्डर करने पर पर्सनल चीजों को सबके सामने खोलकर दिखाना पड़ता है, ये चीजे मुझे बहुत मुझे बहुत तंग करती हैं। कभी कभार पति भी चिढ़ जाते हैं लेकिन अपने माता पिता के खिलाफ कुछ बोल नहीं पाते हैं। मैं ये बिलकुल भी नहीं चाहती कि वो अपने माता-पिता से बदसलूकी करे, लेकिन उन्हें सही और गलत में फर्क तो बताए।

आपसी बातचीत से निकाले हल

इस मामले में एक्सपर्ट का कहना है कि इस बात के लिए आपको पहले से ही प्रिपेयर रहना था, क्योंकि भारतीय समाज में परिवार भी मायने रखता है। आपके पति हमेशा से अपने माता-पिता के साथ रहे हैं और वो आपके आने से अचानक नहीं बदल सकते है। आपको उनको चीजों को समझने के लिए थोड़ा समय देना होगा। दूसरा आपने बताया कि आपके पति भी चिढ़ जाते हैं कभी-कभार, ऐसे में प्यार से अपने पति को समझाए कि इस चीज का असर उन दोनों की जिंदगी पर पड़ रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा था दोनों का रिश्ते ठीक से जुड़ने से पहले ही टूट जाएगा। अपने पति से कहें कि वो अपने माता पिता से बात करें और उन्हें अपनी परेशानी के बारे में बताए। आपसी बातचीत से ही किसी चीज का हल निकल सकता है।