newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Taapsee Pannu Beauty Tips: पिंपल फ्री स्किन पाने के लिए फॉलो कर सकती हैं तापसी पन्नू का ब्यूटी रूटीन, चेहरे पर दिखेगा दमकता निखार

Taapsee Pannu Beauty Tips: तापसी की पिंपल फ्री स्किन और डिंपल वाली स्माइल किसी की भी नींद उड़ाने के लिए काफी है। फिल्मों में होने की वजह से एक्ट्रेस का शेड्यूल काफी बिजी रहता है और वो अपनी इतनी ज्यादा केयर नहीं कर पाती है

नई दिल्ली। तापसी पन्नू की खूबसूरती के चर्चे हर जगह है। एक्ट्रेस की पिंपल फ्री स्किन और डिंपल वाली स्माइल किसी की भी नींद उड़ाने के लिए काफी है। फिल्मों में होने की वजह से एक्ट्रेस का शेड्यूल काफी बिजी रहता है और वो अपनी इतनी ज्यादा केयर नहीं कर पाती है लेकिन कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स से अपना ग्लो बनाए रखती हैं। एक्ट्रेस कुछ ट्रिक्स को अपनी डे टू डे लाइफ में इस्तेमाल करती हैं और अपनी स्किन की देखभाल करती हैं। तो अगर आप भी तापसी की तरह पिंपल फ्री स्किन चाहती हैं तो तापसी के इस रूटीन को फॉलो कर सकती हैं।

टमाटर है चमकती स्किन का राज

अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए तापसी पानी और लिक्विड डाइट को प्राथमिकता देती है। मेकअप से ज्यादा इनर ग्लो जरूरी होता है जो चेहरे पर नेचुरल निखार लाने का काम करता है। इसके लिए तापसी की तरफ खूब पानी पिएं और अपनी डाइट में नारियल पानी जरूर शामिल करें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Laiqa Period Care (@ourlaiqa)


इस पैटर्न को कर सकती हैं फॉलो

बाहरी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए एक्ट्रेस मेकअप प्रोडक्ट्स पर ज्यादा भरोसा नहीं करती है और देसी नुस्खों को ज्यादा फॉलो करती हैं। तापसी फेस क्लीन करने के लिए चेहरे पर टमाटर और एलोवेरा का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा क्लींजिंग, मॉश्चराइजिंग और हाइड्रेट का पैटर्न फॉलो करती हैं। एक्ट्रेस मेकअप रिमूव करने के लिए एक्ट्रेस हमेशा वॉटर बेस्ड मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)


बालों की ऐसे करें देखभाल

एक्ट्रेस के कर्ल और बाउंसी बालों की बात करें तो एक्ट्रेस हमेशा सिर धोने से एक घंटे पहले तेल से चमकी करती हैं और फिर उसके बाद शैम्पू से हल्के हाथों से सिर धोती हैं। इससे बालों को मजबूती मिलती है और सिर धोने के बाद एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है।