newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fathers Day 2021: फादर्स डे पर पापा के साथ देखें ये मूवीज, साथ करें क्वालिटी टाइम स्पेंड

Fathers Day 2021: फादर्स डे (Happy Fathers Day 2021) के मौके पर आप अपने पापा के साथ मूवीज देख सकते हैं। साथ ही इसी बहाने आप अपने पापा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाएंगे।

नई दिल्ली। फादर्स डे (Happy Fathers Day 2021) हर साल जून के तीसरे हफ्ते में पड़ता है। इस बार यह स्पेशल डे 20 जून को पड़ रहा है। इस दिन को लोग अलग-अलग तरह से मनाते हैं। कोई अपने पिता को फूल, उपहार देता है तो कोई उनके साथ समय बिताना पसंद करता है। हर बच्चे अपने पिता को इस दिन उनकी खुशी के हिसाब से उपहार देते है और उनके चेहरे पे स्माइल लाने की कोशिश करते है।

फादर्स डे के मौके पर आप अपने पापा के साथ मूवीज देख सकते हैं। साथ ही इसी बहाने आप अपने पापा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाएंगे। क्योंकि अक्सर पापा अपने काम में बिजी रहते हैं लेकिन इस बहाने आप अपने पापा के साथ कुछ कीमती वक्त बिता सकते है।

fathers day 1

दंगल

आमिर खान की फिल्‍म दंगल न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में पसंद की गई है। जो फोगट सिस्टर्स पर आधारित है। उनके पिता और उनके बीच के रिश्‍तों को फिल्‍म में बड़े ही संवेदनशीलता के साथ दर्शाया गया है। इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे पिता अपनी बेटियों के लिए समाज से लड़ता है।

मदारी

इरफान खान की ये फिल्म पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है। ये फिल्‍म साल 2016 में आई थी इस फिल्‍म को आप अपने पापा के साथ देख सकते हैं। ये फिल्म आपके इमोशनल कर सकते हैं।

पीकू

दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पीकू’ सुपरहिट रही। शुजीत सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बाप-बेटी के रिश्ते को काफी उतार-चढ़ाव के साथ दिखाया गया है।

fathers day 3

पा

साल 2009 में फिल्म ‘पा’ आई थी। जिसमें अमिताभ ने प्रोजेरिया से पीड़ित बेटे की भूमिका अदा की है और उनके पिता का किरदार खुद उनके बेटे अभिषेक ने निभाया है। ये फिल्म काफी पसंद की गई थी। इस फिल्म में बाप-बेटे के अनोखे रिश्ते को दिखाया है।

मासूम

साल 1983 में शेखर कपूर की फिल्‍म मासूम आज तक दर्शकों द्वारा पसंद की जाती है। शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह और जुगल हंसराज इसमें मुख्‍य किरदार में हैं, जो हॉलीवुड की फिल्म ‘मैन वीमन एंड चाइल्ड’ से प्रेरित थी।