newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: डेटिंग के बाद गर्लफ्रेंड बनी पत्नी ने जीवन कर रखा है नर्क, कुछ महीने बाद ही दिखा दिया असली रूप

अनसुनी कहानियां: अर्जुन का कहना है कि शादी के बाद पत्नी कुछ समझने के लिए तैयार नहीं है। अर्जुन ने बताया कि हमारे रिश्ते में सबसे ज्यादा दिक्क्तें पैसों को लेकर होती है। मेरी सैलरी कम है और इतने में हमारे परिवार का गुजारा नहीं होता है।

नई दिल्ली। नौकरी जिंदगी का अहम हिस्सा होती है क्योंकि ये जीवन व्यापन करने का इकलौता रास्ता होता है। अगर आप शादीशुदा है तो नौकरी की कीमत, आपसे ज्यादा कोई नहीं समझ सकता है।  नौकरी जीवन व्यापन की नींव है और ऐसे में अगर नौकरी चली जाए तो रिश्ते तक दांव पर लग जाते हैं। ऐसे ही एक बुरे दौर से हमारे पाठक (अर्जुन) गुजर रहे हैं। जो अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। तो चलिए पहले पाठक की परेशानी जानते हैं।

relaionship1

मानसिक कष्ट देती है पत्नी

अर्जुन का कहना है कि शादी के बाद पत्नी कुछ समझने के लिए तैयार नहीं है। अर्जुन ने बताया कि हमारे रिश्ते में सबसे ज्यादा दिक्क्तें पैसों को लेकर होती है। मेरी सैलरी कम है और इतने में हमारे परिवार का गुजारा नहीं होता है। ऐसा नहीं है कि मैं दूसरी जगह नौकरी ढूंढ नहीं रहा है लेकिन अभी कुछ हो नहीं पा रहा है। पत्नी का कहना है खर्चे ज्यादा है और सैलरी कम। ऐसे में वो मुढे ताने मारने का एक मौका नहीं छोड़ती है और खुद को भी मानसिक कष्ट देती है। शादी से पहले हमने एक दूसरे को 3 साल कर डेट किया था। उस वक्त उसने मुझे खूब सपोर्ट किया था लेकिन अब उसका व्यवहार बिल्कुल बदल गया है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं।

चिंता से रहें दूर

इस मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि हर पत्नी को भविष्य की चिंता होती है और उनका चिंतित होना जायज है। दूसरा अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस चीज का समाधान निकालें, क्योंकि आप दोनों अलग नहीं है। आज दोनों मिलकर भी घर चला सकते हैं, जब तक आपकी अच्छी नौकरी नहीं लगती। तीसरा इस परिस्थिति को आरोप-प्रत्यारोप से नहीं धैर्य के साथ ठीक करने की कोशिश करें और संयम बरकरार रखे। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं कि उसका सीधा असर आपको रिश्ते पर पड़ेगा और हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं।