newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rohit Sharma Birthday: 35 के हुए क्रिकेटर रोहित शर्मा, पत्नी रीतिका ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश

Rohit Sharma Birthday: 30 अप्रैल 1987 में नागपुर, महाराष्ट्र में जन्म लेने वाले रोहित शर्मा रोहित ने अपने करियर की शुरुआत बतौर ऑफ स्पिनर की थी, लेकिन बाद में अपने कोच दिनेश लाड की सलाह पर उन्होंने बल्लेबाजी पर ध्यान देना शुरू कर दिया।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा शनिवार (30 अप्रैल) को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर रोहित की पत्नी रीतिका ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर किए और बर्थडे विश करते हुए लिखा, “हकुना मटाटा”। रितिका ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा- “हैप्पिएस्ट बर्थडे Rooo.  मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। हमारे हकुना मटाटा बनने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।” वैसे तो हकुना मटाटा’ एक कार्टून शो है। साथ ही ‘हकुना मटाटा’  अफ्रीका में Swahili  भाषा की एक कहावत भी है। ‘हकुना मटाटा’  का अर्थ होता है ‘कोई परेशानी नहीं’। यानी रीतिका के कहने का मतलब है कि रोहित हमारी सभी परेशानियों को दूर करने वाले ‘हकुना मटाटा’ हैं। रीतिका ने इस कैप्शन के साथ कुल पांच फोटोज शेयर किए हैं, जिनमें रोहित, रीतिका और उनकी बेटी समायरा भी नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ritika Sajdeh (@ritssajdeh)

हिटमैन के नाम से जाने जाने वाले रोहित के लिए ये बर्थडे काफी खास है क्योंकि इस बार वो बतौर टीम इंडिया के कैप्टन ये बर्थडे मना रहे हैं। लेकिन वहीं उनके बारे में एक निराश करने वाली बात भी है कि IPL में उनकी कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) टीम अभी तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है। उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो 30 अप्रैल 1987 में नागपुर, महाराष्ट्र में जन्म लेने वाले रोहित शर्मा रोहित ने अपने करियर की शुरुआत बतौर ऑफ स्पिनर की थी, लेकिन बाद में अपने कोच दिनेश लाड की सलाह पर उन्होंने बल्लेबाजी पर ध्यान देना शुरू कर दिया।

उसके बाद से अब तक रोहित ने क्रिकेट में कई ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं। रोहित अब तक 45 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने वनडे में 9283, टेस्ट में 3137 और टी20 में 3313 रन बनाए हैं। रोहित अब तक 41 इंटरनेशनल शतक जमा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मैचों में 8, वनडे में 29 और टी20 में 4 शतक लगाए हैं। रोहित ने IPL में 221 मैच खेले, जिसमें एक शतक जमाते हुए कुल 5764 रन बनाए हैं।