newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs Afghanistan, T20 World Cup Live: भारत की शानदार जीत, 66 रन से हारा अफगानिस्तान

India vs Afghanistan, T20 World Cup Live: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद आज भारतीय टीम अफगानिस्तान की टीम से भिड़ने के लिए तैयार है। अफगानिस्तान जहां अपना चौथा मैच खेलने उतरेगा तो वहीं भारतीय टीम टूर्नामेंट का अपना तीसरा मैच खेलेगी।

नई दिल्ली। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद आज भारतीय टीम अफगानिस्तान की टीम से भिड़ने के लिए तैयार है। अफगानिस्तान जहां अपना चौथा मैच खेलने उतरेगा तो वहीं भारतीय टीम टूर्नामेंट का अपना तीसरा मैच खेलेगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने दोनों मुकाबले हारी है। पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया जबकि न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मात दी।  दूसरी तरफ, अफगानिस्तान टीम ने 3 में से 2 मैच में जीत दर्ज की है। इस ग्रुप-2 में फिलहाल पाकिस्तान टीम टॉप पर है जिसने अपने चारों मैच जीते हैं। उसके 8 अंक हैं।

यहां देखिये भारत- अफगानिस्तान टीम मैच का लाइव अपडेट 

अफगानिस्‍तान का स्‍कोर- 136/7

अफगानिस्‍तान का स्‍कोर- 134/7

अफगानिस्‍तान का स्‍कोर- 80/5

अफगानिस्‍तान का स्‍कोर- 70/5

अश्विन ने जदरान को किया बोल्‍ड, अफगानिस्‍तान का स्‍कोर 69/5

11 ओवर के बाद अफगानिस्‍तान का स्‍कोर 66/4। नजीबुल्‍लाह जदरान 11* और मोहम्‍मद नबी 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।

अफगानिस्‍तान का स्‍कोर 66/4

अश्विन ने भारत को दिलाई चौथी सफलता, अफगानिस्‍तान का स्‍कोर 59/4

जडेजा ने गुरबाज का किया शिकार, अफगानिस्‍तान का स्‍कोर 49/3

मोहम्‍मद शमी ने भारत के लिए पारी का पहला ओवर किया। दूसरी गेंद ऑफ स्‍टंप के बाहर मिलते ही हजरतुल्‍लाह जजई ने लगाया चौका

भारत ने अफगानिस्‍तान के सामने रखा 211 रन का लक्ष्‍य

भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, राहुल द्रविड़ बने हेड कोच

भारत का स्कोर 145 रन, 16 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर

पहले विकेट के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 86 गेंदों पर 140 रन जोड़े। इस घातक साझेदारी को करीम जनात ने रोहित (74) को आउट कर तोड़ा।

पांच ओवर के बाद भारत ने बिना नुकसान के बनाये 52 रन 

देखिये भारतीय टीम

अफगानिस्तान ने जीता टॉस, भारत करने पहले बल्लेबाजी 

टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिछले मैच के दूसरे हाफ में काफी ओस थी. मुजीब आज भी नहीं खेल रहे हैं. हम ओस के कारण पहले गेंदबाजी करेंगे. हम सामान्य क्रिकेट खेलेंगे और मैदान पर जाकर आनंद लेंगे.’