newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccine: भारत ने कैरेबियाई देशों को पहुंचाई कोविड वैक्सीन, पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने PM मोदी की तारीफ में दिया बड़ा बयान

Covid vaccine: भारत सरकार की इस दरियादिली पर अब पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) की जमकर तारीफ की है। जिसमें वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards), रिची रिचर्डसन (Richie Richardson), जिमी एडम्स (Jimmy Adams) और रामनरेश सरवन (Ramnaresh Sarwan) के नाम शमिल है।

नई दिल्ली। दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्व में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 11.94 करोड़ के पार पहुंच चुकी है जबकि 26.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। वहीं मुश्किल के इस दौर में भारत (India) इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। भारत सरकार लगातार वैक्सीन मैत्री अभियान (Vaccine Maitri) के तहत कई देशों को स्वदेशी कोविड वैक्सीन की खेप पहुंचाने में जुटा हुआ है। इसी के साथ भारत सरकार ने कोरोना की वैक्सीन देकर यह भी बताने की कोशिश की है कि महासंकट के दौर में भारत हमेशा अपने पड़ोसियों और मित्र राष्ट्रों के साथ खड़ा है।

इसी कड़ी में पिछले हफ्ते भारत ने एंटीगुआ और बारबाडोस, सेंट किट्स और नेविस, सेंट विंसेन्ट, ग्रेनेडाइन्स और सूरीनाम जैसे कैरीकॉम देशों को कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंचाई थी। भारत सरकार की इस दरियादिली पर अब पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) की जमकर तारीफ की है। जिसमें वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards), रिची रिचर्डसन (Richie Richardson), जिमी एडम्स (Jimmy Adams) और रामनरेश सरवन (Ramnaresh Sarwan) के नाम शमिल है।

रिची रिचर्ड्सन ने भी भारत की इस दरियादिली की जमकर तारीफ की है। इसके अलावा वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड में डायरेक्टर जिमी एडम्स ने भी कोरोना वैक्सीन भेजने के लिए भारत की सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत सरकार कैरीकॉम देशों को कोरोना वैक्सीन पहुंचा रही है। वो वाकई तारीफ का काम है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रामनरेश सरवन ने भी कोरोना की वैक्सीन पहुंचने पर भारत सरकार और पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है।