newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asian Cup prelims: बड़ा खुलासा? भारतीय फुटबॉल टीम में खिलाड़ियों का चयन कोच ने नहीं, बल्कि ज्योतिषी ने किया

Asian Cup prelims: रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल जून में एशियन कप क्वालिफायर में अफगानिस्तान के विरुद्ध मुकाबले से 48 घंटे पहले टीम के कोच स्टिमक ने एस्ट्रोलॉजर भूपेश शर्मा को प्लेइंग 11 खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट भी भेजी थी। जानकारी ये भी है कि एस्ट्रोलॉजर ने कुछ प्लेयर्स के नाम के सामने कमेंट भी किया था।

नई दिल्ली। फुटबॉल का खुमार देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिलता है। टीम में किस खिलाड़ी को मौका देना चाहिए और किस को टीम से बाहर का रास्ता दिखाना है। ये तय करना किसी भी टीम के कोच के हाथों में होता है। इसके साथ ही प्लेयर्स के अच्छे प्रदर्शन और फिटनेस को ध्यान में रखकर कोच किसी भी खिलाड़ी को टीम में जगह देता है। वहीं भारतीय फुटबॉल टीम में खिलाड़ी की कुंडली का हाल जानकर ही खेलने का मौका मिल रहा है। दरअसल टीम में शामिल होने के लिए फिटनेस के साथ-साथ प्लेयर्स के ग्रह-नक्षत्रों भी ठीक होने चाहिए। जिनके सितारे गर्दिश में होंगे उन्हें टीम में मौका नहीं मिलेगा। ये पढ़कर फैंस और आप भी आश्चर्यजनक हो गए होंगे।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने पिछले साल कई मैचों में टीम में खिलाड़ियों को चुनने के लिए प्रोफेशनल ज्योतिषी भूपेश शर्मा की मदद ली थी। इतना ही नहीं ज्योतिषी ने प्लेयर्स के ग्रह-नक्षत्रों की चाल ठीक होने पर भारतीय फुटबॉल टीम में खेलने का मौका दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल जून में एशियन कप क्वालिफायर में अफगानिस्तान के विरुद्ध मुकाबले से 48 घंटे पहले टीम के कोच स्टिमक ने एस्ट्रोलॉजर भूपेश शर्मा को प्लेइंग 11 खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट भी भेजी थी। जानकारी ये भी है कि एस्ट्रोलॉजर ने कुछ प्लेयर्स के नाम के सामने कमेंट भी किया था। कि कौन अच्छा प्रदर्शन करेगा और कौन नहीं? इसके अलावा जिन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाना चाहिए उसके लिए रेड सिग्नल का इस्तेमाल किया गया था।

इस रिपोर्ट के अनुसार, हर मुकाबले से पूर्व स्टिमक ने टीम फाइनल करने से पहले ज्योतिषी से सूचना भी मांगी  थी और चोटिल और सब्सिट्यूट प्लेयर्स पर रणनीति भी शेयर की थी। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, AIFF के तत्कालीन महासचिव कुशल दास ने ही कोच स्टिमक और एस्ट्रोलॉजर भूपेश से मुलाकात करवाई थी। दास ने बताया कि, ”हमने 2 माह के लिए एस्ट्रोलॉजर भूपेश शर्मा से टीम के खिलाड़ियों के लिए चयन के लिए उनकी मदद ली। इसके अलावा करीब 12 से 15 लाख रुपये का पैमेंट भी किया।”