newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Australian Open 2021: रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन के युगल दौर से बाहर

Australian Open 2021: दक्षिण कोरियाई जोड़ी ने एक घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में बोपन्ना और मैकलाचलान की जोड़ी को 6-4, 7-6 से हराकर युगल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बनायी। यह पहली बार है जब बोपन्ना ने मैकलाचलान के साथ जोड़ीदार के रुप में मुकाबला खेला है।

मेलबर्न। भारत के रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और उनके जोड़ीदार जापान के बेन मैकलाचलान (Ben McLachlan) वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में युगल वर्ग के पहले राउंड में बुधवार को दक्षिण कोरियाई जोड़ी जी सुंग नाम और मिन क्यू सोंग से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। दक्षिण कोरियाई जोड़ी ने एक घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में बोपन्ना और मैकलाचलान की जोड़ी को 6-4, 7-6 से हराकर युगल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बनायी। यह पहली बार है जब बोपन्ना ने मैकलाचलान के साथ जोड़ीदार के रुप में मुकाबला खेला है। बोपन्ना जोआओ सोउसा के साथ खेलने उतर सकते थे लेकिन सोउसा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण वह टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं आ सके।

युगल वर्ग में हार के बाद 40 वर्षीय बोपन्ना मिश्रित वर्ग में खेलने उतर सकते हैं जिसके ड्रॉ की घोषणा फिलहाल नहीं की गयी है। भारत के एक अन्य युगल खिलाड़ी दिविज शरण स्लोवाकिया के अपने जोड़ीदार इगोर जेलेने के साथ गुरुवार को पहले दौर में उतरेंगे जहां इनका सामना जर्मनी की जोड़ी केविन कराविट्ज और यानिक हांफमान से होगा।

महिला युगल वर्ग में भारत की अंकिता रैना और रोमानिया की उनकी जोड़ीदार मिहाएला बुजारनेस्कू का पहले दौर में मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी बेलिंडा वुलकॉक और ओलिविया गादेकी के साथ होगा।