newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND Vs SA: आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच, ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11…

IND Vs SA: आज के मैच के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। पहले के दो मैचों में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। जिसके चलते आज टीम में कुछ नए खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आज यानी 14 जून 2022 को तीसरा मैच है। इससे पहले के दो मेचों में दक्षिण अफ्रीका से भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज का मैच ऋषभ पंत समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए करो या मरो जैसा है। आज के मैच के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। पहले के दो मैचों में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। जिसके चलते टीम में कुछ नए खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आज के मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

rishabh pant and south africa teem caption

टीम इंडिया के आज की संभावित प्लेइंग इलेवन

  1. ईशान किशन
  2. ऋतुराज गायकवाड़
  3. श्रेयस अय्यर
  4. ऋषभ पंत
  5. हार्दिक पांड्या
  6. दीपक हुड्डा
  7. दिनेश कार्तिक
  8. उमरान मलिक
  9. आनेश खान
  10. भुवनेश्वर कुमार
  11. युजवेंद्र चहल

दो बदलाव की संभावना

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल रही टी-20 मैच की सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम दो खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। जिसमें पहला नाम अक्षर पटेल और दूसरा नाम हर्षल पटेल का हो सकता है। बीते दो मैचों के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। खासकर कप्तान ऋषभ पंत के लिए अक्षर पटेल चिंता का सबब बने हुए हैं। अक्षर पटेल ने पिछले दो मैचों में ना तो बल्ले से और ना ही गेंदबाजी से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।

उमरान मलिक और दीपक हुड्डा हो सकते हैं शामिल

umran malik and deepak hudda

इस मैच के लिए आईपीएल 2022 में अपनी धारधार गेंदबाजी से सभी को हैरान करने वाले जम्मू के उमरान मलिक को हर्षल पटेल की जगह शामिल किया जा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ अक्षर पटेल की जगह ताबड़तोड़ बल्लेबाज दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया जा सकता है।