newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BCCI angry with Kohli-Shastri: कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से नाराज है बीसीसीआई, जानें वजह

BCCI angry with Kohli-Shastri: रविवार को भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद से बीसीसीआई (BCCI) और क्रिकेट टीम पर सवाल उठने लगे। अब खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से नाराज है।

नई दिल्ली। रविवार को भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद से बीसीसीआई और क्रिकेट टीम पर सवाल उठने लगे। अब खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से नाराज है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के एक सूत्र ने दी है।

बोर्ड की नाराजगी का कारण है कुछ और नहीं बल्कि रवि शास्त्री और विराट कोहली का पब्लिक इवेंट अटेंड करना है। दरअसल, पिछले सप्ताह दोनों ने लंदन में एक पब्लिक इवेंट में भाग लिया था। इसके बाद ही शास्त्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। शास्त्री के संपर्क में बोलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर भी रहे थे, जिसके बाद वो भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। इसके अलावा टीम फिजियो नितिन पटेल अभी आइसोलेशन में हैं।

shastri kohli

दोनों से पूछे जाएंगे सवाल

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रवि शास्त्री और विराट कोहली ने पिछले हफ्ते लंदन में एक बुक इवेंट में हिस्सा लिया था। जिसकी तस्वीरें बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ साझा की गई थी। इन तस्वीरों को देखकर बोर्ड ने अपनी नाराजगी दिखाई और अब दोनों से इस मामले में सवाल और जांच की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले ने बोर्ड को शर्मिंदा किया है। कोच और कप्तान से पूरे मामले के बारे में ओवल टेस्ट के बाद सवाल पूछे जाएंगे।

बता दें कि टीम के हर सदस्य का कोरोना टेस्ट रविवार को किया गया था। सोमवार दोपहर तक नतीजों का इंतजार किया गया। संक्रमित सपॉर्ट स्टाफ मैनचेस्टर में टीम के साथ नहीं जाएगा, क्योंकि वहां 10 सितंबर से सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा।