newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs SL Pink Ball Test: बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी पहली बार पिंक बॉल टेस्ट का बनेगा गवाह, कोहली कर सकते हैं होमग्राउंड पर बड़ा कमाल!

IND vs SL Pink Ball Test: टीम इंडिया ने करीब तीन साल पहले यानी 2019 के नवंबर में अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला था। कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेले गए उस मैच में भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती थी। भारत ने वो मैच काफी डोमिनेंट तरीके से जीता था।

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की शृखंला का दूसरा मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। यह टेस्ट लाल गेंद के बजाय पिंक बॉल से खेला जाएगा, यानी पिंक बॉल टेस्ट होगा। अब तक टीम इंडिया ने इस पिंक गेंद से महज तीन टेस्ट खेले हैं, जिनमें से उसे दो में जीत और एक में हार मिली है। पिंक बॉल टेस्ट, टेस्ट क्रिकेट को जीवंत रखने के लिए आईसीसी द्वारा एक अनूठा प्रयास है, वरना फटाफट क्रिकेट के इस दौर में क्रिकेटप्रेमियों का रूझान टेस्ट से ऊबने लगा था।

m chinna

तीन साल पहले टीम इंडिया ने खेला था अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट

टीम इंडिया ने करीब तीन साल पहले यानी 2019 के नवंबर में अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला था। कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेले गए उस मैच में भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में महज 106 रनों पर आउट हो गई थी। उसके बाद भारत की तरफ से तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने शतक लगाया था, और भारत ने अपनी पहली पारी 347 रनों पर घोषित कर दी थी। भारत ने वो मैच काफी डोमिनेंट तरीके से जीता था।

kolkata

विदेश में पहला पिंक बॉल टेस्ट एडिलेड में खेला था भारतीय टीम ने

भारत ने अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के ठीक एक साल बाद खेला था, वह दिसंबर 2020 का महिना था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पहली पारी में टीम इंडिया ने 244 रन का ठीक-ठाक स्कोर खड़ा किया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 191 पर समेट कर 53 रन की लीड ली। हालांकि, दूसरी पारी में भारतीय टीम महज 36 रन के शर्मनाक स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 90 रन के उस आसान को लक्ष्य को महज 2 विकेट गंवाते हुए हासिल कर लिया था। इस तरह अपने दूसरे पिंक बॉल टेस्ट में ही भारत को बेहद शर्मनाक हार मिली थी।

तीसरा पिंक इंग्लैंड से फरवरी 2021 में

इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया ये टेस्ट काफी रोचक रहा था। पहले इंग्लैंड को भारतीय टीम ने 112 रनों पर आउट किया था और फिर खुद भी 145 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों ने अपना कहर ढाना जारी रखा था, और इंग्लैंड को मात्र 81 रनों पर आलआउट कर दिया था। यहां से भारत ने बिना विकेट गंवाए 49 रन का लक्ष्य हासिल कर पिंक बॉल टेस्ट में जीत हासिल की थी। और अब चौथा गुलाबी गेंद वाला टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ कल से भारत खेलने वाला है।


दो साल बाद फुल क्षमता में दर्शक पहुंचेंगे स्टेडियम

कोरोना के वजह से दर्शकों का मैदान में पहुंचकर क्रिकेट का लुत्फ उठाना एक सपना सा हो गया था। लेकिन अब एक बड़ी राहत दर्शकों के लिए है कि वे एम. चिन्नास्वामी में कल से शुरू हो रहे टेस्ट मैच का लुत्फ उठाने के लिए मैदान में आ सकते हैं। ये दो साल बाद मौका होगा कि दर्शक क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचकर मैच का आनंद लेंगे।