newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PAK vs ENG: पाक के पूर्व क्रिकेटर ने बाबर आजम को बताया जीरो, कहा- विराट और रोहित जैसे दिग्गज खिलाड़ी से तुलना करना बेकार

PAK vs ENG: पाक पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें पाक टीम को फिसड्डी बताया है। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से बात होती है तो वो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।

नई दिल्ली। इंग्लैंड के हाथों अपनी ही सरजमीं पर मिली हार के बाद पाकिस्तान की आलोचना बुरी तरीके से की जा रही है। सोशल मीडिया से लेकर पाक के पूर्व क्रिकेटर ही टीम को बेकार बता रहे हैं। बता दें कि इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उन्हीं की धरती पर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। ऐसे में पाक के पूर्व क्रिकेटर ने हार का जिम्मेवार पाक टीम के कप्तान बाबर आजम को बताया और साथ ही क्रिकेटर ने बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ भी की। तो चलिए जानते हैं कि पाक पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने क्या कहा।

babar

बाबर खान कप्तानी के मामले में जीरो

पाक पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें पाक टीम को फिसड्डी बताया है। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से बात होती है तो वो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन जब रिजल्ट देने की बारी आती है तब वो जीरो हो जाते हैं। लोग विराट कोहली और रोहित शर्मा की तुलना बाबर आजम से करते हैं, जो बिल्कुल गलत है क्योंकि विराट और रोहित दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी हैं। पाक टीम में उनके जैसा कोई नहीं है और न ही किसी तुलना उनसे की जा सकती हैं।

babar-virat

बिना रणनीति के मैदान में उतरी पाक टीम

स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा कि पाक टीम को इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स से भी सीखना चाहिए कि टीम को कैसे साथ लेकर चलते हैं। उन्होंने बाबर को जीरो भी बताया, साथ ही कहा कि वो टीम का नेतृत्व करने में असफल रहे हैं। ऐसे में कप्तानी की बागड़ोर किसी को संभालनी चाहिए। दानिश कनेरिया के अलावा पूर्व ओपनर सलमान बट ने भी टीम की हार को लेकर बाबर को जिम्मेवार माना और कहा कि पाक टीम ने मैच के लिए किसी तरह की कोई तैयारी नहीं की थी., जबकि इंग्लैंड की टीम से कई दिग्गज खिलाड़ी आउट थे। पाक के लिए जीतना आसान हो सकता है लेकिन कोई रणनीति बनाई ही नहीं गई।