newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AFG Final Asian Games 2023: मैच में बारिश बना विलेन, तो टीम इंडिया की हुई बल्ले-बल्ले, जीत लिया गोल्ड, जानें कैसे हुआ ये?

IND vs AFG Final Live: अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर अपनी झोली में 39 रन बटोर लिए हैं। तीन विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तानी टीम लड़खड़ा गई थी, लेकिन टीम ने कैसे भी करके खुद को संभाला। फिलहाल, बल्लेबाजी शाहिदुल्लाह कमाल और अफसर जजई क्रीज पर टिके हुए हैं।

नई दिल्ली। एशिया गेम्स में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। मुकाबले की शुरुआत सुबह 11: 30 हुई। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को हार का मुंह दिखाया था। इसके बाद भारत फाइनल में पहुंची। वहीं, अफगानिस्तान टीम पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर फाइनल के दहलीज पर पहुंची है। उधर, आज दोनों टीमों की यही कोशिश रहेगी कि जीत का खिताब अपने नाम करके अपनी झोली में गोल्ड बटोरा जा सके। वहीं, हारने वाली टीम को रजक पदक से संतुष्ट होना पड़ेगा। वहीं, मैच से जु़ड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट होने के लिए आप बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट के लाइव ब्लॉग के साथ।

India vs Afghanistan live Score Asian Games 2023:-

हांगझोऊ में जारी बारिश का सिलसिला बदस्तूर जारी है, जिसकी वजह से पहले तो मैच रद कर दिया गाय था, लेकिन इसके बाद आईसीसी में अच्छी रैंकिंग को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया को विजयी घोषित कर दिया गया है, चूंकि आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया पहले स्थान पर है, तो वहीं अफगानिस्तान 10वें स्थान पर है, जिसे ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया को विजयी घोषित कर दिया गया है। इस तरह से एशियन गेम्स में टीम इंडिया स्वर्ण पदक हासिल करने में सफल रहा।

बारिश के कारण अफगानिस्तान और भारत के बीच मैच रोक दिया गया है। जब रोका गया था , उस वक्त अफगान टीम ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 112 रन बना लिए हैं। शाहिदुल्लाह कमाल 49 और गुलबदीन नईब 27 रन बनाकर नाबाद हैं।

अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर अपनी झोली में 39 रन बटोर लिए हैं। तीन विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तानी टीम लड़खड़ा गई थी, लेकिन टीम ने कैसे भी करके खुद को संभाला। फिलहाल, बल्लेबाजी शाहिदुल्लाह कमाल और अफसर जजई क्रीज पर टिके हुए हैं।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तानी टीम का शीर्ष क्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया था। अफगानिस्तानी टीम ने 4 ओवर में ही 3 विकेट गंवा दिए।

अफगानिस्तान को लगा दूसरा झटका

अफगानिस्तान को दूसरा झटका अर्शदीप सिंह ने दिया। उन्होंने मोहम्मद शहजाद को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया। शहजाद ने छह गेंद पर चार रन बनाए।

अफगानिस्तानी टीम को पहला झटका

अफगानिस्तान को पहला झटका शिवम दुबे ने दिया। उन्होंने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जुबैद अकबरी को आउट कर दिया।

अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी

भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

ND vs AFG Final Live: एशियाई खेलों के लिए दोनों टीमें

भारत: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आर साई किशोर, अर्शदीप सिंह, राहुल त्रिपाठी, आवेश खान, मुकेश कुमार, प्रभसिमरन सिंह, आकाश दीप।

अफगानिस्तान: सेदिकुल्लाह अटल, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई, करीम जनात, गुलबदीन नईब (कप्तान), शरफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, फरीद अहमद मलिक, जहीर खान, सैयद शिरजाद, निजात मसूद, जुबैद अकबरी, वफीउल्लाह तारखिल।