newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs PAK Asia Cup 2022: इधर भारतीय गेंदबाजों के आगे बाबर आजम ने टेके घुटने, उधर सोशल मीडिया पर लोगों ने खड़ी कर दी खटिया

Babar Azam: दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भारतीय टीम के सामने घुटने टेकते हुए नजर आए। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज कहे जाने वाले बाबर आजम टीम इंडिया के खिलाफ केवल 9 गेंदों का ही सामना कर पाए।

नई दिल्ली। एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा भारत-पाकिस्तान के मैच में पड़ोसी काफी सुस्त नजर आया। मुकाबले से पहले भारतीय टीम को सबसे ज्यादा खतरा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से था। बाबर आजम इस वक्त अपने करियर की सबसे अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में उनसे भारतीय टीम को खतरे का एहसास होना लाजमी भी था। साल 2021 में टी-20 विश्व कप के दौरान भारत-पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में बाबर की उस पारी को नहीं भुलाया जा सकता जिसमें उन्होंने भारत को एकतरफा हार का मुंह दिखा दिया था। इन सब के बाद एशिया कप में भारतीय टीम के सामने बाबर आजम की एक ना चली।

सस्ते में आउट हुए बाबर

दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भारतीय टीम के सामने घुटने टेकते हुए नजर आए। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज कहे जाने वाले बाबर आजम टीम इंडिया के खिलाफ केवल 9 गेंदों का ही सामना कर पाए। इस दौरान बाबर ने मात्र 10 रन बनाए। मैच के तीसरे ओवर में पाकिस्तान के कप्तान भारत के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। जैसे ही पाकिस्तान के कप्तान आउट हुए तो वहां मौजूद पड़ोसी देश के फैंस के बीच सन्नाटे का माहौल पैदा हो गया। इसके बाद इसका असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला।

सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ इस तरह से लिए मजे

सोशल मीडिया यूजर्स में बाबर आजम के भारत के खिलाफ सस्ते में आउट होने पर खूब मजे लिए। इन्हीं में से कुछ चुनिंदा ट्वीट को हम आपके सामने ला रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘बाबर आजम पूरे आकाशगंगा के बल्लेबाज हैं, पर अब लगता है कि ये सब मजाक था।’

वहीं, दूसरी तरफ एक यूजर ने पाकिस्तानी कप्तान के आउट होते ही गाने के माध्यम से अपनी बातों को रखा।

एक ने लिखा कि बाबर ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने परिक्षा के लिए खूब तैयारी की, लेकिन फाइनल में फेल हो गए।

विराट कोहली के नाम से बनाए गए एक यूजर ने लिखा कि ये वक्त भी गुजर जाएगा। बता दें कुछ समय पहले विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर बाबर आजम ने उनके लिए कुछ ऐसा ही कहा था।