newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Australia vs Pakistan: पत्रकार ने ‘फिक्सर’ मो. आमिर से पूछा ऐसा सवाल तो बौखलाया पाकिस्तानी तेज गेंदबाज, ट्वीट हुआ वायरल

Australia vs Pakistan: इससे पहले मो. आमिर, भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से भी भिड़ चुके हैं। तब भज्जी ने भी आमिर को रगड़ते हुए मैच फिक्सिंग का जिक्र कर दिया था, इसपर हालांकि पाकिस्तानी फैंस भी आग बबूला हो गए थे। लेकिन इस बारी पाकिस्तान फैंस भी आमिर को जमकर कोस रहे हैं।

नई दिल्ली। करीब 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम अपना पहला टेस्ट रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है। इस मैच में पिच जिस तरीके से बनाई गई है, वहां रन काफी बन रहे हैं। जहां पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी 476/4 घोषित की थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी जबर्दस्त जवाब देते हुए सभी विकेट खोकर 459 रन बनाए। आज टेस्ट का पांचवां दिन है, और स्थिति को देखते हुए लगता है कि मैच ड्रा हो जाएगा। लेकिन इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर मो. आमिर का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक पाकिस्तानी पत्रकार पर काफी भड़के हुए दिखाई दे रहे हैं। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं…

aus

‘इस पिच पर खेलने से अच्छा है गेंदबाजों को घर लौट जाना चाहिए।’- मो. आमिर


दरअसल, पाक और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पिच की आलोचना करते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मो. आमिर ने ट्वीट किया था कि, ‘इस पिच पर खेलने से अच्छा है गेंदबाजों को घर लौट जाना चाहिए, बल्लेबाज एक-दूसरे के साथ खेल लेते।’ आमिर इस बात पर भड़के हुए थे कि टेस्ट में गेंदबाजों के लिए कुछ दिखाई नहीं दे रहा, पिच को इस तरह से तैयार किया गया है कि केवल बल्लेबाज ही इसका फायदा उठा रहे हैं।

‘यह मैच फिक्स तो नहीं है? आपका अनुभव क्या कहता है?’ – पत्रकार द्वारा मो. आमिर से सवाल


इस पर पाकिस्तान के एक डेकोरेटेड पत्रकार ने आमिर को जवाब दिया, ये जवाब आमिर को इतना बुरा लगा कि वे इस पर भड़क गए और पत्रकार को बुरा भला कहने लगे। आमिर ने क्या कहा, यह जानने से पहले आप उस पत्रकार का आमिर को दिया जवाब सुन लीजिए। पत्रकार ने लिखा, ‘यह मैच फिक्स तो नहीं है? आपका अनुभव क्या कहता है?’ आगे बढ़ने से पहले आप इतना जान लीजिए कि आमिर पर इंग्लैंड के खिलाफ मैच फिक्स के आरोप में बैन लग चुका है। जैसे ही पत्रकार ने इसका जिक्र किया, आमिर बुरी तरह बौखला गए।

‘तू बड़ा ही मुतमईन बेगैरत है।’- मो. आमिर


पत्रकार के उस तल्ख टिप्पणी पर आमिर आपा खो बैठे और लिखा कि, ‘मैं सोच रहा था जवाब नहीं दूं, लेकिन तुमने फैंस के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया है तो सुना। तुमने सवाल किया कि आपका अनुभव क्या कहता है तो मेरा अनुभव कहता है कि तू बड़ा ही मुतमईन बेगैरत है।’

इससे पहले भज्जी से भी भिड़ चुके हैं आमिर

bhajji

बता दें कि इससे पहले मो. आमिर, भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से भी भिड़ चुके हैं। तब भज्जी ने भी आमिर को रगड़ते हुए मैच फिक्सिंग का जिक्र कर दिया था, इसपर हालांकि पाकिस्तानी फैंस भी आग बबूला हो गए थे। लेकिन इस बारी पाकिस्तान फैंस भी आमिर को जमकर कोस रहे हैं।