newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG: 19 साल बाद हेडिंग्ले में होगा भारत-इंग्लैंड का मुकाबला, लीड्स पहुंचते ही अभ्‍यास में जुटे खिलाड़ी

IND vs ENG: टीम के गेंदबाजों ने भी कप्तान को निराश नहीं किया और पहली पारी में इंग्लैंड की टीम को 273 रन पर समेट दिया। पहली पारी में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने तीन-तीन जबकि जहीर खान और अजीत अगरकर ने दो-दो विकेट लिए थे। भारत ने इंग्लैंड को फालोआन खेलने के लिए मजबूर कर दिया था।

नई दिल्ली। हेडिंग्ले में 19 साल बाद भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम एक बार फिर आमने-सामने दिखेगी। साल 2002 में दोनों टीमों ने इस मैदान में आखिरी टेस्ट मैच खेला था। जहां टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली थे तो वहीं इंग्लैंड टीम की कमान नासिर हुसैन ने संभाल रखी थी। टेस्ट मैच के दौरान गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया का अद्भुत प्रदर्शन देखा गया था। उस टेस्ट मैच के दौरान भारत ने 46 रनों से शानदार जीत हासिल की थी। टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही गजब रही थी।

तीन खिलाड़ियों ने लगाया था शतक

इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। गांगुली का ये फैसला टीम के हक में रहा और भारतीय टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी भी की थी। पहली पारी में संजय बांगड़ के 68 और सहवाग के 8 रन पर आउट होने के बाद राहुल द्रविड़ ने 148 रन की पारी खेली। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 193 रनों की पारी खेली, तो वहीं कप्तान गांगुली ने भी 128 रन बनाए। भारतीय टीम ने 628 रनों की पारी खेली थी।

तो वहीं टीम के गेंदबाजों ने भी कप्तान को निराश नहीं किया और पहली पारी में इंग्लैंड की टीम को 273 रन पर समेट दिया। पहली पारी में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने तीन-तीन जबकि जहीर खान और अजीत अगरकर ने दो-दो विकेट लिए थे। भारत ने इंग्लैंड को फालोआन खेलने के लिए मजबूर कर दिया था।