newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG: टेस्ट मैच से बाहर हुए शार्दुल ठाकुर, तो वसीम जाफर ने किया ट्वीट, फैन्स बोले- जाफर का ‘जाफा’

IND vs ENG: हमारे लिए यह परफेक्ट संतुलन हासिल करना है लेकिन अगर शार्दुल जैसा कोई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होता है तो निश्चित तौर पर हमें सोचना होगा कि हम 20 विकेट कैसे चटकाएंगे और किसी भी ऐसे खिलाड़ी को शामिल करने का प्रयास नहीं करना चाहिए जो बल्ले से कुछ रन बनाए। पहले मैच में जो हुआ उसे लेकर हम काफी सहज हैं।

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा। दरअसल मीडियम पेसर गेंदबाज शार्दुल ठाकुर हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई है, जिस वजह से वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। जिसे लेकर टेस्ट मैच से एक दिन पहले विराट कोहली वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की। इस दौरान विराट कोहली ने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट में शार्दुल ठाकुर नहीं खेलेंगे।

वहीं शार्दुल ठाकुर के लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर होने खबर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर फैन्स ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। फैन्स ने शार्दुल ठाकुर के रिप्लेसमेंट को लेकर अपनी राय भी दी है। इसके साथ वसीम जाफर ने भी शार्दुल ठाकुर के बाहर होने पर मजेदार ट्वीट भी किया है।

वसीम जाफर ने इस दौरान ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”अगर शार्दुल ठाकुर लॉर्ड्स टेस्ट से चूक जाते हैं तो यह दुखद है. आखिर अक्सर क्रिकेटरों को उनके नाम पर बने स्टेडियम में खेलने का मौका नहीं मिलता।” जाफर के यह ट्वीट करते ही फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। इस दौरान एक फैन ने कहा कि जाफर का जाफा आ गया।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के हालात में प्लेइंग को शार्दुल ठाकुर संतुलन देते दिखाई देते, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिया कि मुंबई के इस तेज गेंदबाज के विकल्प पर फैसला करते हुए टीम प्रबंधन बल्लेबाजी क्षमता को नहीं देखकर ऐसे खिलाड़ी पर ध्यान देगा जो 20 विकेट चटकाने में मदद कर सके। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में अश्विन पर ठाकुर को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में तरजीह दी थी।

इस दौरान उन्होंने कहा था कि, ”हमारे लिए यह परफेक्ट संतुलन हासिल करना है लेकिन अगर शार्दुल जैसा कोई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होता है तो निश्चित तौर पर हमें सोचना होगा कि हम 20 विकेट कैसे चटकाएंगे और किसी भी ऐसे खिलाड़ी को शामिल करने का प्रयास नहीं करना चाहिए जो बल्ले से कुछ रन बनाए। पहले मैच में जो हुआ उसे लेकर हम काफी सहज हैं।”