newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs Sri Lanka: पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने दी रॉडनी मार्श और शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि, काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे खिलाड़ी

India vs Sri Lanka: निधन पर दुनियाभर से श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने वॉर्न के निधन पर कहा कि “जिंदगी अविश्वसनीय और अप्रत्याशित है। मैं यहां अविश्वास और सदमे में खड़ा हूं।

नई दिल्ली।ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न अब हमारे बीच नहीं है। शुक्रवार को वॉर्न ने थाईलैंड के अपने विला में आखिरी सांस ली। हर कोई वॉर्न के अचानक निधन से स्तब्ध है। दुनियाभर के क्रिकेटर वॉर्न को याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आज रॉडनी मार्श और शेन वॉर्न के लिए पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा गया है। साथ ही भारत और श्रीलंका के खिलाड़ी मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे हैं। एक मिनट का मौन रख दोनों टीमों ने मैच से पहले  श्रद्धांजलि अर्पित की है। बता दें कि वॉर्न की संदिग्ध हालातों में दिल का दौरा’ के कारण मृत्यु हुई थी।

बीसीसीआई ने किया ट्वीट

इस बात की जानकारी कल बीसीसीआई ने भी दी थी। बीसीसीआई ने ट्वीट कर लिखा था-‘रॉडनी मार्श और शेन वॉर्न के लिए पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा गया, जिनका कल निधन हो गया। भारतीय क्रिकेट टीम भी आज काली पट्टी बांधेगी’। निधन पर दुनियाभर से श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने वॉर्न के निधन पर कहा कि “जिंदगी अविश्वसनीय और अप्रत्याशित है। मैं यहां अविश्वास और सदमे में खड़ा हूं। हमें कल रात इस दुखद खबर के बारे में पता चला। खबर सुनकर भरोसा नहीं हो हुआ। जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि हम जिंदगी को ठीक करने पर फोकस करते हैं लेकिन जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। जिन पलों को हम जी चुके हैं उनका आभार करना चाहिए।


महिला खिलाड़ियों ने भी दी श्रद्धांजलि

वहीं आईसीसी महिला विश्व कप के आगाज के साथ आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी मैच शुरू होने से पहले दो दिग्गज क्रिकेटर रहे विकेटकीपर रॉड मार्श और महान स्पिनर शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि अर्पित की। मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी।