newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND VS PAK T20 World Cup 2021: महामुकाबले में पाकिस्तान से हारा भारत, 10 विकेट से जीता पाकिस्तान

 IND VS PAK T20 World Cup 2021: आपको बता दें कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग की और दोनों ने अर्धसतक जड़ते हुए भभारतीय टीम द्वारा दिए गये चुनौती को आसानी से पार कर लिया! 

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गये पहले टी-20 वर्ल्डकप मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला पाकिस्तान की टीम के लिए सफल साबित हुआ। भारत की शुरुआत खराब रही। एक के बाद एक गिरते विकेट ने भारतीय दर्शकों को मायूस कर दिया था लेकिन विराट कोहली की वापसी से एक बार फिर लोगों के चेहरे खिल उठे थे!  हालांकि भारतीय टीम को इस दिलचस्प मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

आपको बता दें कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग की और दोनों ने अर्धशतक जड़ते हुए भारतीय टीम द्वारा दिए गये चुनौती को आसानी से पार कर लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)


रविवार के मुकाबले से पहले कुल 12 बार के मैच में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी। हालांकि रविवार को दुबई में हुए मुकाबले में मिली हार के बाद यह सिलसिला टूट गया। पाकिस्तान के साथ मिली हार के बाद विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 152 का लक्ष्य था जो उसने आसानी से पार कर लिया।

दरअसल इस मैच में दो मुख्य बातें रहीं, पहली ये कि पाकिस्तान की टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए भारत के टॉप आर्डर बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाये बात अगर पाकिस्तान की करें तो पाकिस्तान के खिलाडियों के आगे भारतीय गेंदबाज पूरी तरफ से फेल साबित दिखाई दिए। गेंदबाजी के फेल होने का अंदाजा इसी बात से लगाइए की पाकिस्तान ने बिना एक भी विकेट गवाएं इस मुकाबले को जीत लिया ।