newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Avi Barot Death: भारतीय क्रिकेटर अवि बरोट का दिल का दौरा पड़ने से निधन, T20 मैच में 53 गेंदों पर ठोके थे 122 रन

Avi Barot Death: साल 2019-20 में भारत के पूर्व अंडर 19 कप्तान रहे अवि बरोट रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने वाली सौराष्ट्र की विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने इस साल जनवरी में खेले सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया था।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर अवि बरोट (Avi Barot) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अवि बरोट 29 साल के थे जो सौराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेलते थे। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने बरोट के निधन की जानकारी दी है। बता दें, साल 2019-20 में भारत के पूर्व अंडर 19 कप्तान रहे अवि बरोट रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने वाली सौराष्ट्र की विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने इस साल जनवरी में खेले सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया था।

avi barot..

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएसन ने जानकारी देते हुए कहा कि अवि बरोत अब नहीं रहे। शुक्रवार को कार्डिएक अरेस्ट के चलते बरोत का निधन हो गया। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अवि बरोट के निधन पर गहरा शोक जताया। एसोसिशन ने कहा कि अवि बरोत एक कमाल के क्रिकेटर थे और उनके जाने से सौराष्ट को बड़ी क्षति पहुंची है।

Avi Barot....

बता दें, दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज अवि बरोट ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी कर लेते थे। बरोट ने अपने करियर में 38 फर्स्ट क्लास मैच, 38 लिस्ट ए मैच और 20 घरेलू T20 मैचों में दम दिखाया है। अपने फर्स्ट क्लास करियर में अवि बरोट ने 1547 रन बनाए जबकि लिस्ट ए मुकाबलों में 1030 रन और घरेलू T20 में 717 रन बनाए थे। साल 2019-20 सीजन में जब सौराष्ट्र ने बंगाल को हराकर रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था तो अवि बरोट भी उसका हिस्सा थे। सौराष्ट्र के लिए उन्होंने 21 रणजी ट्रॉफी मुकाबले, 17 लिस्ट ए मैच और 11 घरेलू T20 मुकाबलों में अपना शानदार प्रदर्शन किया है।