newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ZIM 3rd ODI Live Updates: सिकंदर रजा की तुफानी पारी के बाद भी नहीं जीत पाई जिम्बाब्वे, भारत ने 3-0 के साथ सीरीज पर किया कब्जा

Ind Vs Zim: तीसरे मैच में एक बार फिर से भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत लिया  है। टॉस जीतकर आज भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आज के मैच में प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज की जगह आवेश खान व दीपक चाहर को मौका दिया गया है।

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की सीरीज के अंतिम को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मेजबान जिम्बाब्वे के सामने 290 रनों का लक्ष्य रखा। मैच के हीरो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल रहे। जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने भी शानदार पारी खेली। एक वक्त लग रहा था कि भारत ये मैच आसानी से जीत जाएगा, लेकिन सिकंदर रजा ने शानदार शतक लगाकर भारत के मुंह से जीत छीनने का भरपूर प्रयास किया। इसके बाद वो 49वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने उन्हें आउट किया। सिकंदर रजा ने 95 गेंदों में ताबड़तोड़ 115 रन बनाए। लेकिन वो अपनी टीम को जीताने में नाकामयाब रहे। भारतीय पारी में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम इस लक्ष्य को बनाने में कामयाब हुई। गिल ने अपनी पारी में कुल 130 रनों का योगदान दिया। 290 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 276 रनों पर सिमट कर रह गई। इस हिसाब से भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 के साथ अपने नाम किया।

kl rahul and chakkabaa

 सिकंदर रजा का शानदार खेल

290 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम एक वक्त पर लड़खड़ा रही थी, लेकिन उनके बल्लेबाज सिकंदर रजा पारी को संभालते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभी रजा 65 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन पर क्रीज में मौजूद हैं। अभी जिम्बाब्वे का स्कोर 40 ओवक के बाद 195 रन पर 7 विकेट है और उन्हें अब जीत के लिए 60 गेंदों पर 90 रन की जरूरत है।

भारत क्लीन स्वीप के करीब- 22 अगस्त, 07.13 pm 

भारत जिम्बाब्वे के बीच इस वक्त के हालात को देखते हुए लग रहा है कि इस सीरीज में युवा टीम क्लीन स्वीप कर देगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी जिम्बाब्वे का स्कोर 136-5 विकेट है। भारत से जीत जीतने के लिए जिम्बाब्वे की टीम को 119 गेंदों पर 154 रन बनाने हैं, जो कि आसान नहीं होने वाला है।

13 ओवर के बाद 61-1 जिम्बाब्वे

इस वक्त जिम्बाब्वे का स्कोर 61 रन पर 1 है। भारत की तरफ से पहला विकेट तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने लिया।

शुभनम गिल का पहला शतक- 20 अगस्त, 03.51 pm 

तीसरे और अहम फाइनल मुकाबले में भारत के युवा बल्लेबाज शुभनम गिल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगा दिया है। वेस्टइंडीज में चुकने के बाद उन्होंने जिम्बाब्वे सीरीज पर अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने ये शतक मात्र 83 गेंदों का सामना करते हुए पूरा करा। अभी टीम का स्कोर 234 रन पर 4 विकेट हैं।


भारत को लगा दूसरा झटका- 22 अगस्त, 02.19 pm 

शिखर धवन के रूप में भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है। शिखर धवन ने फाइनल पारी के दौरान 40 रन बनाए। उन्हें केएल राहुल को आउट करने वाले ब्रैड एवंश ने अपना दूसरा शिकार बनाया। इस वक्त भारतीय टीम का स्कोर 21 ओवर के बाद 88 रन पर 2 विकेट है।

केएल राहुल 30 रन पर आउट- 2 अगस्त, 01.54 pm 

भारतीय पारी के 15वें ओवर की अंतिम गेंद भारतीय कप्तान केएल राहुल 30 रन पर ब्रैड एवंश का शिकार बने। अब भारतीय टीम का स्कोर 63 रन पर 1 विकेट है।


14 ओवर के बाद 55-0 भारत का स्कोर- 22 अगस्त, 01.50 pm 

भारत की टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। 14 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 55-0 विकेट है। इस वक्त धवन 28 रन पर और राहुल 23 रन पर खेल रहे हैं।

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22-0  रन- 22 अगस्त, 01.20 pm 

भारत की टीम ने  ओवर के बाद 22 रन बना लिए हैं। एक तरफ इस वक्त जहां शिखर धवन 16 रन पर खेल रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ कप्तान केएल राहुल  6 रन पर क्रीज में मौजूद हैं।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन- 22 अगस्त, 12.28 pm

ताकुडवनाशे काइटानो, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, टोनी मुनयोंगी, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्बा (कप्तान), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंश, विक्टर न्याउची, रिचर्ड एनगरावा।


भारत की प्लेइंग इलेवन- 22 अगस्त, 12.25 pm


शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, शुभनम गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, आवेश खान।

भारत ने जीता टॉस- 22 अगस्त, 12.24

तीसरे मैच में एक बार फिर से भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत लिया  है। टॉस जीतकर आज भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आज के मैच में प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज की जगह आवेश खान व दीपक चाहर को मौका दिया गया है।