newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2022: लखनऊ और चेन्नई के बीच आज होगा मुकाबला, जानें कब और कहां देख सकते हैं ये मैच

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 7वें मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें अपनी पहली जीत की तलाश में भिड़ेंगी। दोनों टीमों ने इस साल अपने शुरुआती मैच हार चुकी है। एक तरफ जहां चेन्नई को ओपनिंग मैच में कोलकाता के हाथों हार झेलनी पड़ी थी तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ को हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात ने हराया था।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 7वें मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें अपनी पहली जीत की तलाश में भिड़ेंगी। दोनों टीमों ने इस साल अपने शुरुआती मैच हार चुकी है। एक तरफ जहां चेन्नई को ओपनिंग मैच में कोलकाता के हाथों हार झेलनी पड़ी थी तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ को हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात ने हराया था। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोलने पर होगी। CSK के लिए अच्छी खबर यह है कि मोइन अली अपना नियमित क्वारंटीन पूरा कर टीम के साथ जुड़ गए हैं। वहीं, लखनऊ की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। आज का मैच बेहद ही रोमांचक होने वाला है। आप भी जान लीजिए की आज का मैच कहां और कितने बजे खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा मैच?

मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम पर खेला जाएगा।

कितने बजे खेला जाएगा मैच?

भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा मुकाबला। मैच का टॉस शाम सात बजे होगा।

आप टीवी पर कहां देख सकते हैं?

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मुकाबला लाइव देख सकते हैं।

ये हैं संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSJ)

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, एडम मिल्ने

पिच रिपोर्ट

टूर्नामेंट में अब तक ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए एक मैच में निश्चित रूप से अच्छी विकेट देखने को मिली है। उम्मीद है कि इस मैच में स्पिनरों को थोड़ी मदद मिलेगी। इस मैच में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है क्योंकि पिछले मैच में भी लक्ष्य का पीछा करना अपेक्षाकृत आसान देखा गया था।