newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ravindra Jadeja: जडेजा नहीं बना पाए दोहरा शतक, तो जानें क्यों फूटा रोहित शर्मा पर लोगों का गुस्सा, ऐसी है वजह

Ravindra Jadeja: हालांकि, इस तरह की स्थिति टीम इंडिया में पहली मर्तबा नहीं, बल्कि इससे पहले भी देखी जा चुकी है। ध्यान रहे कि 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में सचिन तेंदुलकर अपनी झोली में 194 रन बटोर चुके थे, लेकिन बाद में एकाएक भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड में पारी घोषित कर दी थी, जिस वजह से सचिन दोहरा शतक बनाने से चूक गए थे। इसके बाद यह पूरा  खासा विवादों में रहा।

नई दिल्ली। खेल की दुनिया और उसमें भी क्रिकेट की दुनिया में बेहद ही निराली है। यहां कब क्या हो जाए। कहना मुश्किल है। आप कह सकते हैं कि खेल जगत में होने वाली तमाम गतिविधियां बेहद ही अप्रत्याशित होती हैं। कभी किसी खिलाड़ी के नाम तारीफों के कसीदे पढ़े जाते हैं, तो कभी किसी के नाम आलोचनाओं की दरिया बहा दी जाती और आज के दौर में तो सोशल मीडिया एक ऐसा मंच बनकर उभर रहा है, जहां खुलकर लोग अपनी दिली सूरत-ए-हाल को बयां करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ अभी मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला। दरअसल, श्रीलंका के साथ खेजे जा रहे मैच में भारत ने 574 रनों का स्कोर खड़ा किया है, जिसमें रविंद्र जडेजा की सर्वाधिक भागीदारी मानी जा रही है। उन्होंने नबाद 174 रन अपनी झोली में बटोरे हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर सवाल पूछा जा रहा है कि अगर उनकी राह में रोहित शर्मा ने आते हैं, तो वो दोहरा शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं। मतलब, सोशल मीडिया पर जडेजा के प्रशंसकों ने यह कहने से कोई गुरेज नहीं किया कि महज रोहित शर्मा की वजह से जडेजा अपना दोहरा शतक नहीं बना पाए, जिसके बाद से तरह-तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, हम आपको  सोशल मीडिया के सूरत-ए-हाल के बारे में तफसील से सब कुछ बताए चलते हैं।

Rahul Dravid, Ravindra Jadeja (File)

हुआ यूं था कि दूसरे दिन टी से ठीक पहले जब कुछ ही ओवर बचे थे तब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ड्रेसिंग रूम से बाहर निकले और बाउंड्री के पास आए, ताकि ग्राउंड में जाकर रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को संदेश दे दें ,लेकिन कुछ देर बाद ही रोहित शर्मा ने खुद की पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जब रोहित शर्मा की पारी घोषित की गई थी, तो जड़ेता तेजी से रन अपनी झोली में बटोर रहे थे।  रवींद्र जडेजा ने अपनी पारी में 17 चौके और 3 छक्के जड़े। शतक जड़ने के बाद तो रवींद्र जडेजा ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी थी और तेज़ी से रन बटोरे थे। यही वजह है कि उनके प्रशंसकों को लगा कि अगर उन्हें कुछ और न मिलते हैं, तो वे अपने क्रिकेट करियर में कुछ नायाब करते हुए दोहरा शतक जड़ने में सफल रहते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अब जड़ेजा के दोहरा शतक नहीं बना पाने के पीछे रोहित शर्मा को वजह माना जा रहा है।

हालांकि, इस तरह की स्थिति टीम इंडिया में पहली मर्तबा नहीं, बल्कि इससे पहले भी देखी जा चुकी है। ध्यान रहे कि 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में सचिन तेंदुलकर अपनी झोली में 194 रन बटोर चुके थे, लेकिन बाद में एकाएक भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड में पारी घोषित कर दी थी, जिस वजह से सचिन दोहरा शतक बनाने से चूक गए थे। इसके बाद यह पूरा  खासा विवादों में रहा।