newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat Kohli Century: बर्थडे पर कोहली का ‘विराट’ तोहफा, वनडे में 49वां शतक जड़कर की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

Virat Kohli Century: वहीं, विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे, तो उन्होंने अपने जन्मदिन पर नया कीर्तिमान स्थापित किया। दरअसल, विराट ने वनडे में 49वां शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। बता दें कि इससे पहले यह कीर्तिमान सचिन ने ही वनडों में मैचों में हासिल की थी, लेकिन अब विराट ने भी अपने जन्मदिन के मौके पर यह कीर्तिमान स्थापित किया है।

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। भारत ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और साउथ अफ्रीका को गेंदबाजी का न्योता दिया। भारत की ओर से बल्लेबाजी करन उतरे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 24 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए, तो वहीं शुभमन गिल 24 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे, तो उन्होंने अपने जन्मदिन पर नया कीर्तिमान स्थापित किया। दरअसल, विराट ने वनडे में 49वां शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। विराट ने यह उपलब्धि अपने जन्मदिन के मौके पर हासिल की है। खास बात यह है कि विराट सचिन को अपना आदर्श मानते हैं। ऐसे में अपने आदर्श के पदचिन्हों पर चलकर यह उपलब्धि हासिल करना करियर के लिहाज से विराट के लिए खासा मायने रखता है।

कैसा रहा है सचिन का करियर

वहीं, अगर सचिन के करियर की बात करें, तो इन्होंने 463 मैच खेले हैं। इन सभी मैचों में सचिन ने 452 पारियों में 18426 रन बनाए। उनका औसत 44.83 का रहा। तेंदुलकर ने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए। उधर, वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में तेंदुलकर और विराट के बाद रोहित का नाम लिया जाता है। रोहित ने 259 मैच में 31 सैकड़ा लगाया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग का नाम लिया जाता है। बता दें कि पोटिंग ने 375 मैच में 30 शतक लगाए हैं।

पिछले दो मैचों में चूक गए थे कोहली 

ध्यान दें, पिछले दो मैचों में विराट कोहली यह शतक लगाकर सचिन की बराबरी करने में नाकाम साबित हुए थे। ध्यान दें श्रीलंका के खिलाफ कोहली 88 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन में बल्लेबाजी के दौरान कोहली ने यह कीर्तिमान स्थापित कर अपना जौहर दिखा ही दिया। विराट ने यह कारनामा 289 वनडे मैचों में कर दिखाया है। गौर करने वाली बात है कि कोहली ने वनडे मैच में अपनी पहली सेंचुरी ईडन गार्डन स्टेडियम में ही लगाया था।