newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PSL 2022: ISU vs LHQ , Match 27, रोमांचक मुकाबला! ये हो सकती है आपकी संभावित ड्रीम इलेवन टीम!

PSL 2022:पाकिस्तान सुपर लीग के 27वें मुकाबले में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम आमने-सामने होगी। मुकाबला शाम 8 वजे से निर्धारित है। शुक्रवार को हुए मुकाबले में लाहौर की टीम कराची किंग्स से हार गई थी, लेकिन उस हार के बावजूद टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, इस्लामाबाद की टीम 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग के 27वें मुकाबले में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम आमने-सामने होगी। मुकाबला शाम 8 वजे से निर्धारित है। शुक्रवार को हुए मुकाबले में लाहौर की टीम कराची किंग्स से हार गई थी, लेकिन उस हार के बावजूद टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, इस्लामाबाद की टीम 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है। लाहौर कलंदर्स की टीम पीएसएल में कराची किंग्स से हारने वाली पहली टीम बनी थी, लेकिन टीम के पास अभी भी बाउंस बैक करने के लिए पर्याप्त मौका है। वहीं, इस्लामाबाद की टीम ने गुरुवार को एक क्लोज मुकाबला गंवा दिया था। यूनाइटेड की टीम अब तक, टूर्नामेंट में कम्पिटिटिव दिखी है, लेकिन आज उनके सामने लाहौर के रूप में कठिन चुनौती होगी।

gaddafi

पिच रिपोर्ट

लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम अभी तक बल्लेबाजी के लिए अनुकूल साबित हुआ है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने के चांस यहां 70 फीसद से भी ज्यादा रहे हैं।

Rashid Khan Afghanistan

संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी

फखर जमान, राशिद खान, आजम खान, फहीम अशरफ

संभावित ड्रीम इलेवन टीम

यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम..

शादाब खान(VC), फखर जमान(C), आजम खान, एलेक्स हेल्स, कामरान गुलाम, मो. हफीज, शादाब खान, फहीम अशरफ, राशिद खान, शाहीन शाह अफरीदी, वकास महमूद