newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Muraleedharan’s Son: पापा की तरह है मुरलीधरन के बेटे नरेन का एक्शन, वीडियो हो रहा वायरल

Muraleedharan’s Son: मुथैया मुरलीधरन अपनी पीढ़ी के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं। अपने शानदार करियर में उन्होंने महज 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट अपने नाम किए।

नई दिल्ली। श्रीलंका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे महान स्पिनर्स की लिस्ट में शुमार मुथैया मुरलीधरन ने अपने वक्त में कई बल्लेबाजों को धराशाई किया है। मुथैया मुरलीधरन अपनी पीढ़ी के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं। अपने शानदार करियर में उन्होंने महज 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा इस दिग्गज खिलाड़ी ने 350 वनडे मैचों में 534 विकेटों को भी अपने नाम किया। कुल मिलाकर मुथैया मुरलीधरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1347 विकेट अपने नाम किए। मुथैया मुरलीधरन के समय के महान बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिग जैसे को भी मुथैया ने अपनी गेंदबाजी के चलते खूब परेशान किया। अपने अगल किस्म के बॉलिंग एक्शन के लिए लोकप्रिय मुथैया अपने समय में किसी भी बल्लेबाज के लिए परेशानी का सबब बने।

मुरलीधरन ने तो फिलहाल काफी पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। फिलहाल अब उनका बेटा क्रिकेट जगत में अपने पापा की तरह नाम कमाने की तैयारियों में लगा हुआ है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था। इस वीडियो में मुरलीधरन का बेटे को नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया था। इसमें सबसे ध्यान देने वाली बात ये थी कि मुथैया मुरलीधरन के बेटे का भी बॉलिंग एक्शन ठीक अपने पापा की तरह है।

इन सब के बाद अब उनके बेटे एक क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आए हैं। जहां पर उन्होंने अपनी शानदरा गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। जहां पर उन्होंने 3 मैचों के दौरान 4 विकेट हासिल किए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 28 रन देकर 2 विकेट लेना है।