newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

न्यूजीलैंड ने रद्द किया पाक दौरा तो इमरान के मंत्रियों का बिगड़ा दिमागी संतुलन, प्रेस वार्ता कर भारत पर मढ़ा आरोप

New Zealand cancels Pakistan tour: दरअसल, इमरान खान सरकार में गृह मंत्री शेख रसीद और सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के पाकिस्तान न जाने के फैसले का जिम्मेदार भारत को बताया है।

नई दिल्ली। कभी सरहद पर तो कभी वैश्विक मंच पर तो कभी खेल के मैदान में। हर जगह भारत से मुंह की खाने के बाद अब लगता है कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में शामिल मंत्रियों का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है, इसलिए वो बिना कुछ सोचे समझे जो कुछ भी उनकी जुबां पर आ रहा है, वो सब बोले जा रहे हैं, अपनी जुबां से कुछ भी बोलने से पहले वो एक बार भी उसकी विश्ननीयत की पड़ताल नहीं कर रहे हैं। पहले से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी ओछी हरकतों के लिए चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान की यह स्थिति कहीं उसकी मुश्किलें और न बढ़ दे। खैर, यह तो रही उसकी अपनी निजी चिंता, लेकिन अभी हाल ही में जिस तरह इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है, उससे पाकिस्तान के मंत्री बुरी तरह से बौखला गए हैं। वे अपनी बौखलाहट में क्या कुछ बोल दे रहे हैं, उन्हें खुद को मालूम नहीं पड़ रहा है।

shekh rashid (1)

इमरान के मंत्रियों के बिगड़े बोल 

दरअसल, इमरान खान सरकार में गृह मंत्री शेख रसीद और सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के पाकिस्तान न जाने के फैसले का जिम्मेदार भारत को बताया है। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने के दौरान शेख रसीद ने तो यहां तक कह दिया कि न्यूजीलैंड की टीम को धमकी भरा ई-मेल भेजने का पूरा तंत्र भारत से विकसित किया गया था। शेख रसीद ने कहा कि भारत नहीं चाहता है कि दुनिया की कोई टीम पाकिस्तान जाकर खेले। अब आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान के मंत्रियों की सोच कितनी छोटी है। वे किस हद तक नीचे गिर सकते हैं।

pakistan crcket team (1)

आखिर पूरा माजरा क्या है

असल में वनडे मैच से ठीक पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों ने लचर सुरक्षा-व्यवस्था का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है। अब आप खुद ही सोच सकते हैं कि जब विश्व की दो बड़ी टीमें लचर सुरक्षा-व्यवस्था का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से मना कर चुकी है, तो यह इमरान खान सरकार के लिए कितनी शर्म की बात होगी। पाकिस्तान में इसे लेकर अब सियासत भी गरमा चुकी है। इमरान को विपक्षी दलों के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है।

tweet

वहीं, फवाद चौधरी कहते हैं कि यह वक्त सियासत करने का नहीं है, बल्कि एक साथ मिलकर मसला हल करने का है, लेकिन यहां तो पाकिस्तान खुद के मसले हल करने की जगह भारत पर ही आरोप मढ़ रहा है। कह रहा है कि भारत की तरफ से न्यूजीलैंड की टीम को धमकी भरा इमेल भेजा गया। हालांकि, इसमें कोई हैरत की बात नहीं है कि पाकिस्तान हमेशा से ही अपनी खामियों को छुपाने के लिए भारत पर आरोप मढ़ता रहा है और इस मामले में भी उसने कुछ ऐसा ही किया है।

मार्टिक गुप्टल की हत्या करने की मिली थी धमकी

इतना ही नहीं, पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने एक भारतीय पत्रकार पर आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया कि बीते 24 अगस्त को ही न्यूजीलैंड के क्रिकेटर मार्टिन गुप्तिल की पत्नी को धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। इसमें गुप्तिल की हत्या करने की बात कही गई थी और गुप्तिल पाकिस्तान दौरे पर ही गए हुए थे। उन्होंने अपने बयान में दावा किया है कि यह ई-मेल आईडी सिंगापुर के आईपी एड्रेस के जरिए भारत द्वारा भेजी गई थी।

चौधरी ने कहा कि महाराष्ट्र के प्रकाश चौधरी के नाम पर यह ई-मेल आईडी भेजी गई है, लेकिन पाकिस्तान का यह झूठा दावा अब ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है, बल्कि उसे अब खुद के गिरेबा में झांकने की जहमत उठानी होगी, तभी कोई टीम भविष्य में पाकिस्तान में खेलने पर विचार करेगी, अन्यथा उसे इसी तरह मनाही मिलती रहेगी।