newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Trinidad T-10 Blast: निकोलस पूरन का तूफानी तेवर,10 ओवरों वाले मैच में जड़ा धमाकेदार शतक

Trinidad T-10 Blast:भारत के खिलाफ पूरन ने तीन टी-20 मैचों की शृंखला में आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीनों ही मैचों में लगातार अर्धशतक लगाए थे। पूरन की बल्लेबाजी क्षमता से सभी दिग्गज प्रभावित हैं, सभी ये मानते हैं कि पूरन वेस्टइंडीज के क्रिकेट को ऊपर ले जाने की क्षमता रखते हैं।

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के दमदार बल्लेबाज और अपने राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट टीम के उपकप्तान निकोलस पूरन का बल्ला पिछले कुछ माह से लगातार बोल रहा है। पिछले महीने भारत के दौरे पर आई कैरेबियाई टीम में बड़े नामों के बावजूद जिस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से मेहमान टीम की थोड़ी-बहुत लाज रखी थी, वे पूरन ही थे। भारत के खिलाफ पूरन ने तीन टी-20 मैचों की शृंखला में आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीनों ही मैचों में लगातार अर्धशतक लगाए थे। पूरन की बल्लेबाजी क्षमता से सभी दिग्गज प्रभावित हैं, सभी ये मानते हैं कि पूरन वेस्टइंडीज के क्रिकेट को ऊपर ले जाने की क्षमता रखते हैं। खैर, ये तो भविष्य की बातें हैं.. फिलहाल पूरन अपने बल्लेबाजी को जमकर एंजॉय कर रहे हैं, और इसका शानदार नमूना हमें त्रिनिदाद टी-10 ब्लास्ट में देखने को मिला है, जहां उन्होंने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए इस फॉरमेट में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया है।

pooran

37 गेंदों में जड़ा शतक

भारत के खिलाफ अपने तूफानी खेल से दीवाना बनाने वाले निकलस पूरन ने टी-10 फॉरमेट में शतक लगाने का कारनामा किया है। उन्होंने मात्र 37 गेंदों पर शतक लगाकर इस फॉरमेट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का श्रेय हासिल किया है। मालूम हो कि इससे पहले स्कॉट एडवर्ड्स ने यूरोपियन क्रिकेट लीग में 32 गेंदों में शतक ठोका था। निकोलस पूरन की टीम 128 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, जिसमें निकोलस ने अकेले 101 रन बना दिए।

pooran 2

आईबीआईएस स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेली पारी

निकोलस ने शतक लगाने का कारनामा स्कारलेट आईबीआईएस स्कॉर्चर्स (SCARLET IBIS SCORCHERS) के खिलाफ किया, जिसमें उन्होंने इस पारी में लैदरबैक जायंट्स (LEATHERBACK GIANTS) के लिए मात्र 37 गेंदों में 6 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए और अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी। निकोलस की बल्लेबाजी के बदौलत लैदरबैक जायंट्स ने 129 रन का लक्ष्य मात्र 8.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।