newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CAC के पास अभी तक चयनकर्ताओं के इंटरव्यू की तारीख नहीं

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि दो नए चयनकर्ताओं का चयन इस महीने के अंत तक कर दिया जाएगा लेकिन महीने का अंत एक दिन दूर है और शुक्रवार सुबह तक क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को यह नहीं बताया गया है कि मुंबई स्थित बोर्ड के मुख्यालय पर चयनकर्ताओं के इंटरव्यू कब होंगे।

नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि दो नए चयनकर्ताओं का चयन इस महीने के अंत तक कर दिया जाएगा लेकिन महीने का अंत एक दिन दूर है और शुक्रवार सुबह तक क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को यह नहीं बताया गया है कि मुंबई स्थित बोर्ड के मुख्यालय पर चयनकर्ताओं के इंटरव्यू कब होंगे।

Sourav Ganguly

इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षण नाइक की सीएसी को अभी तक यह नहीं बताया गया है कि चयनकर्ताओं के इंटरव्यू कब लेने हैं।

सूत्र ने कहा, “नहीं, अभी तक गुरुवार रात तक तीनों को यह नहीं बताया गया है कि चयनकर्ताओं के इंटरव्यू कब लिए जाएंगे। यह जल्दी होना चाहिए क्योंकि मार्च के पहले सप्ताह में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम का चयन होना है क्योंकि सीरीज का पहला वनडे 12 मार्च को खेला जाना है।”

Former skipper Sourav Ganguly

इससे पहले मदन लाल ने आईएएनएस से कहा था कि एक या दो मार्च तक दो नए चयनकर्ताओं का चुनाव हो जाएगा। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (दक्षिण जोन) और गगन खोड़ा (कंद्रीय जोन) का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और इन दोनों के स्थान पर नए चयनकर्ताओं की भर्ती होनी है।