newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉक डाउन के बीच रोनाल्डो ने दिया सभी को वर्कआउट करने का सन्देश

लॉक डाउन के बीच फुटबाल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुधवार को अपने वर्कआउट का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और सभी से शारीरिक तौर पर एक्टिव रहने को कहा।

लिस्बन। फुटबाल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुधवार को अपने वर्कआउट का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और सभी से शारीरिक तौर पर एक्टिव रहने को कहा। इस समय लगभग पूरे विश्व में लॉकडाउन है और सभी की तरह रोनाल्डो भी घर में ही हैं। रोनाल्डो ने अपनी बिना शर्ट की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “सांस अंदर लें, बाहर छोडें, एक्टिव रहिए।”

 

View this post on Instagram

 

Breathe in, breathe out.?‍♂️ Stay active??‍♂️ #stayhomesavelives

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on

रोनाल्डो और उनके मैनेजर जॉर्ज मेंडेस कोरोनावायरस से लड़े रहे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने मेडेइरा के एक अस्पताल को पांच वेंटीलेटर देने का फैसला किया है।

पिछले मंगलवार रोनाल्डो और मेंडेस ने सैंटो एंटोनियो अस्पताल को 15 आईसीयू बेड देने का फैसला किया था जिसमें वेंटीलेटर्स, मॉनीटर और अन्य उपकरण शामिल थे।

पुर्तगाल में अभी तक कोरोनावायरस के 8,251 मामले सामने आए हैं जिनमें से 187 की मौत हो चुकी है।