newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup: भारत के साथ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, ये घातक गेंदबाज हुआ बाहर

Ind Vs Pak: 28 अगस्त से होने वाले इस आयोजन के लिए क्वालीफाई हुई पांचों टीमों ने अपना-अपना स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है। भारत के लिहाज से एशिया कप के लिए बीते दिनों एक बुरी खबर साामने आई।

नई दिल्ली। इस महीने के अंत से एशिया कप होना है। 28 अगस्त से होने वाले इस आयोजन के लिए क्वालीफाई हुई पांचों टीमों ने अपना-अपना स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है। भारत के लिहाज से एशिया कप के लिए बीते दिनों एक बुरी खबर साामने आई। दरअसल, जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के चलते बाहर होने से टीम को झटका लग गया है। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के हवाले से एक बुरी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बाहर होने की खबरें भी मीडिया में जोर पकड़ रही हैं। इसके बाद इस खबर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी पुष्ठी कर दी। बता दें कि 28 अगस्त को भारत पाकिस्तान का मैच होने वाला है। इससे पहले वहां के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का बाहर होना पाकिस्तानी टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। एशिया कप के अलावा शाहीन अफरीदी घुटने की इंजरी के कारण इंग्लैंड के साथ होने वाली टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि शाहीन को श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में चोट लगी थी। इसके बाद वे दूसरे मैच में टीम का हिस्सा तक नहीं बन पाए थे।

shaheen afridi and babar azam

फिटनेस से काफी दूर हैं शाहीन

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने एशिया कप से पहले नीदरलैंड दौरे पर भी ले गई, लेकिन इस दौरान वो डॉक्टर्स की निगरानी में थे शाहीन पर बात करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बताया था कि उनका खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। बताया जा रहा है कि शाहीन मौजूदा वक्त में ठीक तरह से फिट नहीं हैं। ऐसे में उनका खेलना लगभग ना के बराबर माना जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफरीदी को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज तक फिट होने का आसार जताए हैं।

shaheen afridi