newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कैरोलिना मारिन को लेकर पीवी सिंधू ने किया इमोशनल ट्वीट, कहा- इस बार तुम्हारी कमी खलेगी

PV Sindhu: मालूम हो कि ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होने वाले हैं। तीन बार की विश्व चैंपियन मारिन इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार थी क्योंकि वह शानदार फॉर्म में चल रही थी।

नई दिल्ली। बुधवार को भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने स्पेन की कैरोलिना मारिन के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए कहा कि ओलंपिक खेलों में पिछली बार की चैम्पियन की कमी खलेगी। गौरतलब है कि मारिन को घुटने की चोट के चलते ओलंपिक से अपना नाम वापिस लेना पड़ा है। दरअसल टोक्यो ओलंपिक में मारिन पदक की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रहीं थी. लेकिन अभ्यास के दौरान उनके घुटने में चोट लगने की वजह से उन्होंने मंगलवार को खेलों से नाम वापिस ले लिया है। बता दें कि मारिन से हारी सिंधू ने रियो ओलंपिक फाइनल में ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा ,‘‘आपकी चोट के बारे में सुनकर मुझे बुरा लगा। मैं उम्मीद करती हूं कि आप शीघ्र स्वस्थ होकर मजबूती से फिर वापसी करेंगी।’’

PV Sindhu

सिंधू ने कहा ,‘‘मुझे पिछले ओलंपिक याद है जब हम फाइनल खेले थे। तुम्हारे खिलाफ खेलना अच्छा लगा लेकिन इस बार कोर्ट पर तुम्हारी कमी खलेगी।’’ बता दें कि पिछले दिनों मारिन ने अपनी चोट के पुष्टि की थी। इसको लेकर उन्होंने ट्वीट में कहा था कि, ‘‘सप्ताह के अंत में परीक्षण और चिकित्सकीय सलाह के बाद मैं पुष्टि कर सकती हूं कि मेरा बायां घुटना चोटिल हो गया है। इस हफ्ते मेरी सर्जरी होगी और फिर मैं रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरूंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए यह एक तरीके का झटका है जिसका सामना मुझे करना पड़ रहा है। बीते दो महीने में उन कारणों से तैयारी काफी मुश्किल रही तो टीम के नियंत्रण में नहीं थे लेकिन हम रोमांचित थे और पता था कि मैं ओलंपिक के दौरान सर्वश्रेष्ठ स्थिति में हूं लेकिन ऐसा अब संभव नहीं होगा।’’ मालूम हो कि ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होने वाले हैं। तीन बार की विश्व चैंपियन मारिन इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार थी क्योंकि वह शानदार फॉर्म में चल रही थी और इस साल पांच फाइनल में खेलते हुए चार खिताब जीतने में सफल रही।

PV Sindhu

उन्होंने कहा, ‘‘इन दिनों में सहयोग और संदेश के लिए मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं। मुझे पता है कि मैं सुरक्षित हाथों में हूं और काफी सारे लोग मेरे साथ हैं।’’ इससे पहले जनवरी 2019 में मारिन के दायें घुटने में चोट लगी थी जिसके कारण वह उस साल सितंबर तक कोर्ट से दूर रही थी। मारिन ने 2016 रियो ओलंपिक के फाइनल में भारत की पीवी सिंधू को हराकर खिताब जीता था