newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: भारत-पाकिस्तान मैच के बीच रवि शास्त्री से हो गया ऐसा ब्लंडर, भड़के लोगों ने लगा दी सोशल मीडिया पर जमकर क्लास

खैर, वैसे तो इस पूरे मैच में बेशुमार ऐसे पल रहे जो चर्चा का विषय बनें। सोशल मीडिया पर भी इन विषयों को लेकर खूब चर्चा हुई। लेकिन, इस मैच के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ, जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री लोगों के निशाने पर आ गए। अब सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा उन पर भड़क रहा है।

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच कल यानी की रविवार को दूसरी बार मुकाबला हुआ था। रविवार को हुए मैच में बाबर आजम ने पहले टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 182 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने 44 गेेंदों का सामना करते हुए 60 रनों की अहम पारी खेली। ये ही वजह रही कि भारतीय टीम अपनी चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के सामने सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रही। इसके बाद भारत के द्वारा दिए गए रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी विरोधी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन उनके विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक शानदार पारी खेलकर भारत के मुंह से जीत छीन ली। मैच काफी रोमांचक रहा और अंतिम ओवर तक पहुंचा। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा- केएल राहुल की जुगलबंदी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर धोया। लेकिन, अफसोस भारतीय टीम की फ्लॉप गेंदबाजी और फिल्डिंग की वजह से पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को आसानी से भेद कर जीत का परचम लहरा दिया और अब इस तरह से पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की राह भी आसान हो चुकी है।

खैर, वैसे तो इस पूरे मैच में बेशुमार ऐसे पल रहे जो चर्चा का विषय बनें। सोशल मीडिया पर भी इन विषयों को लेकर खूब चर्चा हुई। लेकिन, इस मैच के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ, जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री लोगों के निशाने पर आ गए। अब सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा उन पर भड़क रहा है। इतना ही नहीं, कुछ लोग पाकिस्तान को जीताने का कसूरवार भी उन्हें ही मान रहे हैं। आइए, अब आपको आगे कि रिपोर्ट में तफसील से बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि पाकिस्तानी टीम की जीत के बाद रवि शास्त्री लोगों के निशाने पर आ गए। दरअसल, मैच के दौरान रवि शास्त्री  कमेंट्री कर रहे थे। इस बीच उन्होंने टॉस उछाला तो पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने टेल्स कहा था, लेकिन रवि शास्त्री ने माइक पर हेड कह दिया, लेकिन बाद में रिप्ले के दौरान पता चला कि बाबर ने हेड कहा था, जिसके बाद सब के सब कंनफ्यू हो गए थे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

बाबर आजम भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित कर चुके थे, लेकिन इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोग रवि शास्त्री को जमकर निशाने पर ले रहे हैं। रवि शास्त्री लोगों के कहर का शिकार बन रहे हैं। आइए, हम आपको आगे सोशल मीडिया पर आई लोगों की रोषपूर्ण प्रतिक्रियाओं से अलगत कराते हैं, जिससे वाकिफ होने के बाद आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग उन पर किस कदर भड़के हुए हैं।