newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Robin Uthappa Retires: रॉबिन उथप्पा ने किया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान, भारत को टी-20 विश्व चैंपियन बनाने में निभाई थी अहम भूमिका

Robin Uthappa Retires: रॉबिन उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए साल 2006 में डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया था। रॉबिन ने अपने करियर में मध्यक्रम से लेकर ऊपरी क्रम लगभग हर ऑर्डर में बैटिंग की है। उन्होंने साल 2007 के टी-20 विश्व कप में शिरकत की।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में लंबे वक्त तक खेलने व साल 2007 में टी-20 विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे रॉबिन उथप्पा ने सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रॉबिन उथप्पा भारतीय टीम के अहम में मैच विनर खिलाड़ी रहे, लेकिन अब उन्होंने सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं बल्कि क्लब क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारत को पहला खिताब दिलाने वाली टीम का हिस्सा रहे रॉबिन ने फिलहाल क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। बुधवार 14 सितंबर 2022 को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने नोट लिखते हुए बीसीसीआई और कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड दोनों का ही शुक्रिया अदा किया। इसके बाद उन्होंने लिखा कि मेरे को देश और कर्नाटक राज्य के लिए खेलने का मौका मिला, ये मेरे लिए सम्मान की बात है। जैसे कि सभी अच्छी चीजों के एक ना एक दिन खत्म होना ही होता है, तो अपना बड़ा करते हुए मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं।

रॉबिन उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए साल 2006 में डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया था। रॉबिन ने अपने करियर में मध्यक्रम से लेकर ऊपरी क्रम लगभग हर ऑर्डर में बैटिंग की है। उन्होंने साल 2007 के टी-20 विश्व कप में शिरकत की। इस दौरान भारतीय टीम ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहली बार इसका खिताब अपने नाम किया। भारत की इस जीत में रॉबिन उथप्पा ने भी भूमिका निभाई। टी-20 फॉर्मेट में रॉबिन उथप्पा ने भारतीय टीम में साल 2015 तक खेला। उथप्पा भारतीय टीम की कई यादगार विजयों का हिस्सा भी रहे। इसके बाद आईपीएल में भी उन्होंने अपनी हौनहार बल्लेबाजी का प्रमाण दिया।

रॉबिन उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए कुल 46 वनडे मुकाबले खेल हैं। इस दौरान उन्होंने 934 रन बनाए। इसके अलावा 13 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारतीय टीम के लिए अपना योगदान दिया। आईपीएल के 205 मैचों में उथप्पा ने 130 की स्ट्राइक रेट के साथ 4952 रन बनाए हैं।