newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs PAK, Asia Cup 2022: पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रोहित-राहुल ने तूफानी पारी खेलते हुए टी-20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ध्यान रहे कि पिछले मैच में केएल राहुल आलोचना के पात्र बने थे। लेकिन इस मैच में केएल राहुल ने अपनी तूफानी पारी के दम पर लोगों के जेहन में पनपे विचारधारा को ध्वस्त करके रख दिया है। केएल राहुल ने इस मैच में 20 बॉल में 28 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल रहे।

नई दिल्ली। भले ही भारत टॉस हार गया हो, लेकिन जिस तरह की बल्लेबाजी शुरुआती दौर में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने दिखाई है, उसके बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है। क्रिज पर दस्तक देते ही रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से रनों की बरसात कर दी। कभी चौके तो कभी छक्कों की बरसात देख पाकिस्तानी गेंदबाजों के होश ही उड़ गए। दोनों ने टीम के स्कोर को 50 रनों के पार पहुंचाया। बता दें कि रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच 5.1 ओवर में 54 रनों की साझेदारी हुई। भारत की तूफानी पारी उस वक्त देखने को मिली, जब रोहित-राहुल ने चार चक्कों की बरसात कर दी। कप्तान रोहित शर्मा छठे ओवर की पहली बॉल पर अपना कैच थमा बैठे, रोहित ने सिर्फ 16 बॉल में 28 रन बनाए। रोहित की इस पारी में 3 चौके, 2 छक्के शामिल रहे।

ध्यान रहे कि पिछले मैच में केएल राहुल आलोचना के पात्र बने थे। लेकिन इस मैच में केएल राहुल ने अपनी तूफानी पारी के दम पर लोगों के जेहन में पनपे विचारधारा को ध्वस्त करके रख दिया है। केएल राहुल ने इस मैच में 20 बॉल में 28 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल रहे। केएल राहुल भी 7वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे, दोनों ही बल्लेबाज ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलवाई लेकिन खुद बड़ा स्कोर नहीं बना पाए, लेकिन इस बार उन्होंने लोगों के जेहन में पनप चुकी धाराणाओं को ध्वस्त कर डाला है।

इसके साथ ही रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दोनों ने 14वीं बार यह कारनामा किया है। उन्होंने यह रिकॉर्ड आयरलैंड के केविन ओ’ब्रायन और पॉल स्टर्लिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने साथ मिलकर इस फॉर्मेट में 13 बार 50 प्लस पार्टनरशिप की थी। आपको बता दें कि रोहित ने 16 गेंदों में तीन चौकों और दो छ्ककों की मदद से 28 रन और राहुल ने 20 गेंदोंस में एक चौके और दो छक्कों की बदौलत 28 रन की पारी खेली।