newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rohit Sharma Emotional Ind Vs Pak: भारत –पाकिस्तान मैच के बीच क्यों भावुक हुए रोहित शर्मा, फैंस ने ऐसे दी हिम्मत

उधर, इस रोहित शर्मा सुर्खियों में आए। साहब को पहली बार विश्व कप टी30 का अगुवाई करने का मौका मिला है, तो खुशी तो होगी ही, लेकिन इस खुशी में उनके आंखों में आंसू आ जाए। इसको किसी की खबर नहीं थी।

नई दिल्ली। तो भैया जी मुद्दा यह है कि अभी भारत-पाकिस्तान का मैच चल रहा है। चल रहा यानी की अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी तो धुआंधार पारियां चल रही हैं। ऐसे में यह पारियां कब तक चलती हैं। यह बता पाना तो मुश्किल है, लेकिन एक बात साफ है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लंका लगी पड़ी है। भारतीय टीम के गेंदबाज अर्शदीप ने तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बैंड बजा रखी। अब क्या ही बताए आपको। यकीन ना हो तो बीसीसीआई का ट्विटर हैंडल खंगाल लीजिए तो अब तक के मैच का पूरा लेखा जोखा आपको मिल जाएगा। बता दें कि पाकिस्तानी टीम की तरफ से भारतीय टीम का बैंड बजाने के इरादे से मैदान में उतरे बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान खुद की बैंड बजवाकर चले गए। पहले तो अर्शदीप ने बाबर को चलता किया और फिर रिजवान का नंबर आया। चलो रिजवान तो जैसे तैजे अपनी झोली में चार रन बटोर भी पाए, लेकिन बाबर तो खात भी नहीं खोल पाए। अगर ऐसा ही रहा तो पाकिस्तानी टीम लंका लगनी तय है।

उधर, इस रोहित शर्मा सुर्खियों में आए। साहब को पहली बार विश्व कप टी30 का अगुवाई करने का मौका मिला है, तो खुशी तो होगी ही, लेकिन इस खुशी में उनके आंखों में आंसू आ जाए। इसको किसी की खबर नहीं थी। दरअसल, इस बीच कुछ ऐसा हो गया कि रोहित रोने लगे। अंग्रेजी में जिसको इमोशनल होना कहते हैं। तो रहित थोड़े इमोशनल हो गए और यह सबकुछ तब हुआ, जब भारत और पाकिस्तान टीम का राष्ट्रगान चल रहा, तो जब भारत का राष्ट्रगान बजा तो रोहित खुद की भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए और उनके नैनों से अश्कों की दरिया बहने लगीं जिसे मैदान में टकटकी लगाए कैमरों ने अपने लैंस में कैद कर लिया। और फिर क्या।

सोशल मीडिया का जमाना है। छुपाने से कुछ छुपा है आज तक, जो आज छिपेगा। सो सबकुछ वायरल हो गया। रोहित शर्मा का रोता हुआ वीडियो भी और तस्वीरें भी। आगे हम आपको वो वीडियो भी दिखाएंगे और तस्वीरें भी,लेकिन उससे पहले इस पूरे मसले पर आप अपने सुनहरे विचारों को हमारे साथ साझा करना ना भूलिएगा। चलिए भैया लेते हैं फिर से इजाजत। फिर आपके साथ किसी दूसरे मसले पर भिड़ंत। तब तक के लिए पढ़ते रहिए। ऩ्यूज रूम पोस्ट.कॉम

देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं