newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rohit Sharma Video: ऑस्ट्रेलिया से हार पर रोहित शर्मा हुए आगबबूला, जानिए क्यों पकड़ा कार्तिक का गला

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान जब उनके बल्लेबाज चौके छक्के लगा रहे थे, उस वक्त भारतीय कप्तान काफी फ्रस्टेट नजर आए। इसी कड़ी में बीते दिन से लगातार सोशल मीडिया में रोहित शर्मा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली। तमाम उम्मीदों के बावजूद भारतीय टीम मंगलवार को मोहाली स्ट्रेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच हार गई है। ये मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ था। भारतीय टीम इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के टॉस जीतने व उनके गेंदबाजी करने के फैसले के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। हार्दिक व सूर्युकामार यादव की तूफानी पारी की बदौलत टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एरोन फिंच की टीम ने 19.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ आगे चली गई है। भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया को दिया गया ये स्कोर टी-20 के लिहाज से कम नहीं था। 200 से उपर का लक्ष्य किसी भी टीम के लिए मुश्किल होता है। लेकिन एक बार फिर से दुनिया के सामने भारत की कमजोर गेंदबाजी एक्सपोज हो गई। एशिया कप से लगातार ही देखा गया कि भारतीय टीम कमजोर टीमों के सामने भी 170 से उपर के रन डिफेंड करने में नाकामयाब रही है।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान जब उनके बल्लेबाज चौके छक्के लगा रहे थे, उस वक्त भारतीय कप्तान काफी फ्रस्टेट नजर आए। इसी कड़ी में बीते दिन से लगातार सोशल मीडिया में रोहित शर्मा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित शर्मा विकेटकीपर व सिनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का गुस्से में गला पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक हिसाब से ये वीडियों फनी लग रहा है, लेकिन कहीं न कहीं कूल अंदाज में रहने वाले रोहित एशिया कप से कुछ गुस्से भी जाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एशिया कप के दौरान वो हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह पर गुस्सा करते हुए दिखाई दिए थे। उस वक्त भारतीय टीम को श्रीलंका की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। अब 208 रनों के लक्ष्य को ना बचाने के बाद रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों पर आक्रमक होते हुए दिखाई दे रहे हैं।


इस मैच भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या ने बनाए। उन्होंने 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रन बनाए। इसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने क्रमश: 55 और 46 रन की उपयोगी पारी खेली। ये ही कारण था कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने 208 रन बना सकी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्रीन ने 30 गेंदों पर 61 रन और मेथ्यू वेड मे 45 रन बनाए और 19.2 ओवर में ही 208 रनों जैसे विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया।