newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने अर्शदीप को सपोर्ट कर ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, ट्वीट कर कही ये दिल छू देने वाली बात

भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान 18वें ओवर में भारतीय टीम के दाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप ने पाकिस्तानी बल्लेबाज आसीफ अली का केच ऐसे वक्त में छोड़ दिया था, जब भारतीय टीम को पाकिस्तान खिलाड़ियों के विकेट को चटकाकर उन्हें पलेलियन भेजना जरूरी था, लेकिन अर्शदीप ने आसिफ का अहम केच छोड़कर भारतीय टीम की लुटिया डुबो दी। जिसके बाद भारतीय टीम पर पाकिस्तानी टीम का दबाव बढ़ गया और अंत में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा।

नई दिल्ली। अमूमन, इस परिस्थिति का सामना हर खिलाड़ी को करना पड़ता है कि जब उसका प्रदर्शन उत्साहवर्धक रहता है, तो लोग उसके नाम तारीफ में कसीदे पढ़ते हैं। दिन-रात बस उसी की तारीफ में मशगूल रहते हैं और अब तो सोशल मीडिया का जमाना भी है, तो आपको फेसबुक से लेकर ट्विटर तक की दुनिया में खिलाड़ियों के यशगान से युक्त पोस्ट दिख जाएंगे, लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है कि जब कोई खिलाड़ी दर्शकों की अपेक्षाओं पर खड़ा नहीं उतर पता है, तो उसे लोगों के आलोचना का सामना करना पड़ता है, लेकिन हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आलोचना की भी अपनी एक सीमा होती है, लेकिन बीते दिनों इसका अतिक्रमण होते हुए देखा गया। बता दें कि एशिया कप में भारत को मिली पाकिस्तान से हार के बाद भारतीय टीम के दाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप को जिस तरह आलोचना का पात्र बनाया गया, उस स्थिति ने तमाम निर्धारित सीमाओं का अतिक्रमण कर दिया। हद तो तब हो गई, जब इस मामले में पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई और अर्शदीप को खालिस्तानी समर्थक तक बता दिया गया।

India Vs Pakistan Family Of Arshdeep Singh Worried Because Of Trolling Sports Minister Takes His Mother | IND Vs PAK: Arshdeep Singh के घर वाले हुए चिंतित, खेल मंत्री ने फोन पर

दरअसल, भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान 18वें ओवर में भारतीय टीम के दाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप ने पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का केच ऐसे वक्त में छोड़ दिया था, जब भारतीय टीम को पाकिस्तान खिलाड़ियों के विकेट को चटकाकर उन्हें पवेलियन भेजना जरूरी था, लेकिन अर्शदीप ने आसिफ का अहम केच छोड़कर भारतीय टीम की लुटिया डुबो दी। जिसके बाद भारतीय टीम पर पाकिस्तानी टीम का दबाव इस कदर बढ़ गया कि अंत में भारत को हार का मुंह देखना ही पड़ गया। आपको बता दें कि इस पूरे वाकये के बाद अर्शदीप को सोशल मीडिया पर चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने उन्हें अपने कहर का शिकार बनाया। इतना ही नहीं, विकिपीडिया ने अर्शदीप के प्रोफाइल में उन्हें खालिस्तानी का समर्थक तक बता डाला था, जिसके बाद मोदी सरकार ने एक्शन लेते हुए विकिपीडिया को नोटिस भी भेजा है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

वहीं, इस पूरे मामले के बाद भारतीय टीम के कई खिलाड़ी अर्शदीक सपोर्ट में आ चुके हैं। जिमसें विराट कोहली, भज्जी के बाद अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने अर्शदीप का समर्थन कर उन्हें ट्रोल्स करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। बता दें कि सचिन ने कहा कि ‘देश का प्रतिनिधित्व करने वाला हर एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ देता है और हमेशा देश के लिए खेलता है। उन्हें हमारे निरंतर समर्थन की जरूरत होती है और याद रखें, कि खेलों में आप कुछ जीतते हैं और कुछ खो देते हैं। आइए क्रिकेट या किसी अन्य खेल को व्यक्तिगत हमलों से मुक्त रखें। अर्शदीप सिंह आप कड़ी मेहनत करते रहें..और मैदान पर प्रदर्शन कर बेहतरीन जवाब दें। मैं आपको करीब से फॉलो कर रहा हूं। मेरी शुभकामनाएं।


बता दें कि सचिन से पहले विराट कोहली और भज्जी भी अर्शदीप का समर्थन कर चुके हैं। विराट ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि, ‘गलती किसी भी खिलाड़ी से हो सकती है। इस बात में कोई दोमत नहीं है कि भारतीय टीम दबाव में थी और इस तरह की गलतियां मानवीय चूक का हिस्सा हो सकती है, लेकिन बतौर खिलाड़ी हमें चाहिए कि हम इन गलतियों को दूसरे मैच में करने से गुरेज ही करें। उधर, भज्जी ने भी अर्शदीप के ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि अर्शदीप सोना है। उधर, अर्शदीप को खालिस्तानी बताने वाले तत्वों के खिलाफ सरकार अब एक्शन के मोड में आ चुकी है। गौर करने वाली बात है कि अभी तक विकिपीडिया को भेजे गए नोटिस पर किसी भी प्रकार का जवाब नहीं आया है। अब ऐसे में देखना होगा विकिपीडिया की तरफ से क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप दे श दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम