newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: उड़ गए पाकिस्तान के होश, जब न्यूजीलैंड की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी चटकर गए 27 लाख की बिरयानी

biryani worth Rs 27 lakh: पाकिस्तान ने जब न्यूजीलैंड की टीम को अपने यहां खेलने के लिए आमंत्रित किया तो उनके सुरक्षा में कई सुरक्षाकर्मी लगाए गए थे। हालांकि, यह और बात है कि बाद में इन्हीं टीमों ने पाकिस्तान की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए पाकिस्तान में मैच खेलने से साफ इनकार कर दिया।

नई दिल्ली। वनडे और टेस्ट मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम को अपने देश आमंत्रित करने की भारी कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ गई है। दरअसल, हुआ यूं था कि पाकिस्तान ने जब न्यूजीलैंड की टीम को अपने यहां खेलने के लिए आमंत्रित किया तो उनके सुरक्षा में कई सुरक्षाकर्मी लगाए गए थे। हालांकि, यह और बात है कि बाद में इन्हीं टीमों ने पाकिस्तान की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए पाकिस्तान में मैच खेलने से साफ इनकार कर दिया। वहीं, पाकिस्तान न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के इन सवालों से इस कदर तिलमिला गया है कि वो भारत के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने लगा है।

imran khan

बहरहाल, इस मामले में भी पाकिस्तान को भारत से मुंह की ही खानी पड़ी है, लेकिन इस बीच न्यूजीलैंड की टीम की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने पाकिस्तान को अच्छा मजा चखाया है। असल में इन सुरक्षाकर्मियों ने 27 लाख रूपए की बिरयानी ही चटकर ली है, जिसे जानकर पाकिस्तान का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए। एक तो पहले से ही न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए वहां खेलने से मना कर दिया और ऊपर से ये 27 लाख रूपए का बिल।

NZ vs Pak

बताते चलें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा में इस्लामाबाद और रावलपिंडी में 500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। जिनका खर्चा जानकर पीसीबी के होश उड़ गए हैं और यहां गौर करने वाली बात यह है कि 27 लाख रूपए का खर्चा तो बस उनकी बिरयानी खाने का आया है, तो अब आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके और खर्चे कितने खर्चें हुए होंगे। अगर मैच हुए होते तो शायद पाकिस्तान को यह खर्चा अदा करने में शायद उतनी तकलीफ नहीं होती जितनी की अब होगी। पहले से ही आर्थिक बदहाली से गुजर रहे पाकिस्तान की न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम को अपने यहां बुलाने की भारी कीमत चुकानी पड़ गई है। चलिए, अब आगे पूरे तफसील से जानते हैं कि आखिर न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान में मैच खेलने से क्यों इनकार कर दिया था।

उस ई-मेल ने बिगाड़ा पाक का खेल

आखिरकार न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान जाने से क्यों मना किया, उसे जानने के लिए आपको उस इमेल के बारे में जानना होगा, जो न्यूजीलैंड को भेजा गया था। दरअसल, उस इमेल में न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी को जान का खतरा बताया गया था जिसके बाद इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में अचानक मैच के चंद घंटे पहले खेलने से इंकार कर दिया था। वहीं, न्यूजीलैंड के अचानक सीरीज को स्थिगित करने के बाद इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया और इतना ही नहीं पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड द्धारा सीरीज छोड़ने के पीछे की वजह भारत पर ठीकरा फोड़ दिया।