newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup 2023: वर्ल्ड कप से ठीक पहले बांग्लादेशी टीम को झटका, इस बड़े खिलाड़ी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

World Cup 2023: टीम के एक बड़े खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। खबर है कि तमीम इकबाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज के बीच में ही रिटायरमेंट का ये फैसला लिया है।

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप को शुरु होने में अब तीन महीने का समय बचा है। अब इस बीच बांग्लादेशी टीम को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है जो काफी शॉकिंग है। बता दें, टीम के एक बड़े खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। खबर है कि तमीम इकबाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज के बीच में ही रिटायरमेंट का ये फैसला लिया है। जिस दौरान बांग्लादेश के एकदिवसीय कप्तान तमीम इकबाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर रहे थे वो काफी भावुक थे। यहां तक की भीड़ से घिरे तमीम की आंखें भी इस ऐलान को करते हुए छलक गई। संन्यास का ऐलान करते हुए तमीम इकबाल ने अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का अचानक ब्रेक लगा दिया है।

Tamim Iqbal Retires

अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर की रिटायरमेंट की घोषणा

बताया जा रहा है कि तीन वनडे मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान से हुई शर्मनाक हार से ही वो काफी परेशान थे। सीरीज में मिली शर्मनाक मात से उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए जा रहे थे। कहा जा रहा है कि इसी कारण उन्होंने आज दोपहर 12 बजे अचानक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सामने बात करते हुए तमीम इकबाल काफी इमोशनल थे। बात करते हुए उनकी आंखें भी छलक आईं थी।

World Cup 2023

क्या बोले प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमीम इकबाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए तमीम इकबाल ने कहा कि, ‘मैंने हमेशा अपना बेहतर प्रदर्शन दिया। मैं अपने अभी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहा हूं साथ ही अपने सभी दोस्तों, कोच, बीसीबी अधिकारियों और परिवार के लोगों का धन्यवाद अदा करना चाहता हूं जो कि मेरी इस यात्रा में मेरे हर पल साथ रहे।’ इसके आगे तमीम इकबाल ने कहा कि वो अपने जीवन के नए अध्याय में सभी की प्रार्थनाए चाहते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरवरी 2007 में वनडे डेब्यू के साथ तमीम ने अंतरराष्ट्रीय करियर को शुरु किया था। तमीम ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि अपने देश के लिए सबसे ज्यादा वनडे 8 हजार 313 रन और 14 शतक बनाने का रिकॉर्ड रखे हुए हैं। अब वर्ल्ड कप से पहले तमीम इकबाल का इस तरह संन्यास का ऐलान करना बांग्लादेशी टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।