newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat kohli: विराट के सौवें टेस्ट पर गावस्कर ने साझा की यादें, जानिए फिडेल एडवर्ड्स का जिक्र कर क्या कहा उन्होंने

Virat kohli: विराट के डेब्यू मैच में जब फिडेल एडवर्ड्स लगातार बाउंसर डाल रहे थे, तो विराट उसे लगातार डक कर रहे थे।  इसके बाद फिडेल ने विराट को घूरना शुरू कर दिया था, जिसके जवाब में विराट ने भी हेलमेट के ग्रिल से होंठ गोल कर चुम्मा ट्रांसफर किया था।

नई दिल्ली। विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत जून 2011 में की थी, और आज लगभग एक दशक बाद वे उस मुकाम पर हैं जहां वे अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। श्रीलंका की टीम टी-20 सीरीज खेलने के बाद टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है, और शृखंला का पहला टेस्ट मोहाली में 4 मार्च से खेला जाने वाला है। विराट जब इस मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरेंगे, तो यह सौवीं बार होगा जब वे भारत के लिए टेस्ट मैच खेल रहे होंगे। यह जानना भी दिलचस्प है कि शुरुआती विचार-विमर्श के बाद पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन पांच दिनी टेस्ट के लिए मोहाली में 50 फीसद दर्शकों की उपस्थिति के लिए तैयार हो गया है।

virat

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत

इस अवसर पर भूतपूर्व दिग्गज भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर जिन्होंने कोहली के अब तक के करियर को काफी करीब से देखा है, स्पोर्ट्स टूडे से बात करते हुए उन्होंने विराट के पहले टेस्ट को याद किया। गौरतलब है विराट ने अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, और उस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने क्रमश: 4 और 15 रन बनाये थे। उस समय की वेस्टइंडीज टीम में फिडेल एडवर्डस जैसा खूंखार गेंदबाज मौजूद था, जिसकी आग उगलती गेंदों की धाह पूरे क्रिकेट जगत् को महसूस होती थी।

gavaskar

गावस्कर ने विराट के 100वेें टेेस्ट पर साझा किया याद

स्पोर्ट्स टूडे से बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि, ‘विराट की तेजी, खेल के प्रति उनका समर्पण और उनके कमिटमेंट ने वर्षों तक नई पीढ़ियों को प्रेरित किया है। विराट कोहली का यह गुण अनुकरणीय रहा है। विराट की यह जर्नी शानदार रही है। यहां तक की जब वो अपना डेब्यू कर रहे थें तो भी वे डरे नहीं दिख रहे थे, वे विपक्षी टीम पर दबाव बनाना चाहते थे। मुझे नहीं पता कि आपमें में से कितनों को उनका टेस्ट डेब्यू याद है, जब फिडेल एडवर्ड्स लगातार बाउंसर डाल रहे थे, और विराट उसे डक कर रहे थे।  इसके बाद फिडेल ने विराट को घूरना शुरू कर दिया था, जिसके जवाब में विराट ने भी हेलमेट के ग्रिल से होंठ गोल कर चुम्मा ट्रांसफर किया था। आप सोचिए कि एक नया बल्लेबाज जिसके सामने फिडेल एडवर्ड्स जैसा गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा हो। वह गेंदबाज जो 145 प्लस स्पीड रखता हो और दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शामिल हो, उसके सामने एक न्यूकमर द्वारा इस तरह से बेखौफ होना, उस बल्लेबाज का अपने आप में विश्वास होना और उसके गट्स(हिम्मत) को दिखाता है। उसके बाद जहां तक उसके करियर की बात की जाए उसने हमेशा ऊंचाइयों को ही प्राप्त किया है।’

सौवें टेस्ट से पहले क्या बोले विराट कोहली

ईमानदारी से कहूं तो मैंने ये नहीं सोचा था कि मैंं 100 टेस्ट खेल पाऊंगा, यह एक लंबा सफर रहा है..100 टेस्ट खेलने से पहले मैंने बहुत क्रिकेट खेला। यह शानदार है कि मैं ऐसा करने में कामयाब रहा हूं। यह मेरे लिए, मेरे परिवार के लिए, मेरे कोच के लिए काफी गौरवपूर्ण क्षण है..