newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Suresh Raina Retirement: सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, ट्वीट कर दी जानकारी

Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट में कई सालों तक ताबड़तोड़ व अहम बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में कई सालों तक ताबड़तोड़ व अहम बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी। इससे पहले 15 अगस्त 2020 को उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। आईपीएल 2022 में भी सुरेश रैना इस बार खेलते हुए नजर नहीं आए थे। इस बार के सीजन में उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। अब माना जा रहा कि रैना किसी विदेशी लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

विदेशी लीग में खेल सकते हैं रैना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम का यह पूर्व स्टार क्रिकेटर विदेशी लीग खेलते हुए नजर आ सकता है। इसके लिए सुरेश रैना ने बीसीसीआई से एनओसी भी मांगी है। इससे पहले युवराज सिंह भी विदेशी लीग में अपना जौहर दिखाते हुए नजर आए हैं। क्रिकेट के सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि इस साल रैना लीजेंट्स क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।


रैना का आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय करियर

भारतीय टीम में खेलने के अलावा रैना ने कई साल तक इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो यहां पर उन्होंने 205 में मैचों में कुल 5528 रन बनाए हैं। इस दौरान रैना के बल्ले से एक शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं। वहीं दूसरी तरफ रैना ने भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में कुल 322 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनका 32.87 का औसत रहा और 92.87 की स्ट्राइक रेट से 7988 रन बनाए हैं। इसमें सात शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा रैना ने गेंदबाजी में भी अहम भूमिका निभाई है। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 62 विकेट लिए हैं। वहीं, फिल्डिंग करते हुए 167 कैच भी पकड़े हैं।