newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat Kohli Interview: जब सूर्यकुमार ने लिया कोहली का इंटरव्यू, विराट ने सुनाई अपने कमबैक की कहानी, देखें वीडियो

Virat Kohli Interview: एक मिनट 43 सेकंड के इस इंटरव्यू में सूर्य कुमार ने कोहली कुछ मजेदार में सवाल किए। दोनों ही क्रिकेटर मजकिया अंदाज में भी नजर आए। सबसे पहले सूर्यकुमार ने कोहली को नए साल की बधाई दी। इसके बाद सूर्य कहते है कि एशिया कप में अपने मेरा इंटरव्यू लिया था और नए साल में मुझे मौका मिल रहा है आपका इंटरव्यू लेने का। विराट कोहली भी सूर्य को न्यू ईयर विश करते है। 

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने श्रीलंका को 92 रनों से मात दे दी। भारत की तरफ से विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने शानदारी पारी खेली। कोहली ने जहां साल की शुरुआत अच्छी की और पहले ही मैच में अपना 45वां शतक जड़ा। वहीं रोहित शर्मा ने इस मैच में 83 रन की पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल ने भी 70 रन ठोंके। जिसके बदौलत ने भारत ने श्रीलंका के सामने 374 रनों का टारगेट दिया। जिसके जवाब में श्रीलंका 306 रन बना पाई और 67 रन से हारा दिया। इसी के साथ 3 मैच की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। इसी मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली का इंटरव्यू लिया। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से इसका वीडियो शेयर किया है।

एक मिनट 43 सेकंड के इस इंटरव्यू में सूर्य कुमार ने कोहली कुछ मजेदार में सवाल किए। दोनों ही क्रिकेटर मजकिया अंदाज में भी नजर आए। सबसे पहले सूर्यकुमार ने कोहली को नए साल की बधाई दी। इसके बाद सूर्य कहते है कि एशिया कप में अपने मेरा इंटरव्यू लिया था और नए साल में मुझे मौका मिल रहा है आपका इंटरव्यू लेने का। विराट कोहली भी सूर्य को न्यू ईयर विश करते है।

इस इंटरव्यू में कोहली ने अपने कमबैक की कहानी भी बयां की। इसके साथ कोहली ने सूर्य कुमार की खूब प्रशंसा भी की। विराट ने कहा कि हम इतने साल से लगे हुए है लेकिन तुमने कुछ ही लास्ट ईयर में किया। वो बहुत स्पेशल है। साथ कोहली ने इस दौरान कहा कि श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ने से उनका आत्मविश्वास कभी बढ़ा है। इसके साथ इस इंटरव्यू में कोहली ने सूर्य को अपने कमबैक की कहानी भी बताई कि कैसे खराब फॉर्म से जूझने के बाद उन्हें पिछले साल टीम से बाहर होना पड़ा। मगर एशिया में वापसी करके उन्होंने सबको चकित कर दिया।