newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 World Cup: मुंगेरीलाल बने बाबर आजम, मुकाबले से पहले कर दिया जीत का दावा, तो लोगों ने उड़ाया मजाक

T20: यूं तो 3 दिन बाद टी20 विश्व कप शुरू होने जा रहा है। लेकिन सभी लोगों की नजरें 24 अक्टूबर पर टिकी हुई हैं। इसी दिन भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला होना वाला है। इस मैच से पहले ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपना माइंड गेम खेलना भी शुरू कर दिया है।

नई दिल्ली। यूं तो 3 दिन बाद टी20 विश्व कप शुरू होने जा रहा है। लेकिन सभी लोगों की नजरें 24 अक्टूबर पर टिकी हुई हैं। इसी दिन भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला होना वाला है। इस मैच से पहले ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपना माइंड गेम खेलना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने इस मुकाबले में पहले ही अपनी टीम की जीत का दावा कर दिया है। बाबर आजम ने यह दावा तब किया है जब टी20 और वनडे दोनों विश्व कप पाकिस्तान भारत को एक बार भी नहीं हरा पाया है। दोनों देश वनडे विश्व कप में 7 और टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार आमने-सामने आ चुके हैं। लेकिन एक भी मैच में पाकिस्तान को जीत हासिल नहीं कर पाया है। लेकिन इस बार बाबर आजम जीत के हसीन सपने देखने शुरू कर दिए हैं।

दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने कहा कि हम पिछले तीन-चार साल से यूएई में क्रिकेट खेल रहे हैं। हमें यहां की कंडीशंस के बारे में काफी अच्छे से पता है। हम जानते हैं कि यहां विकेट कैसा खेलता है और बल्लेबाजों को पिच के मुताबिक, अपने खेल में क्या बदलाव लाने हैं। मेरा मानना है कि जो भी टीम उस दिन बेहतर क्रिकेट खेलेगी, वो मैच जीत जाएगी। अगर आप मुझसे पूछेंगे तो हम यह मुकाबला जीतने जा रहे हैं।

‘भारत को देंगे कड़ी टक्कर’

अपने बयान को जारी रखते हुए बाबर ने कहा कि एक टीम के रूप में, हमारा आत्मविश्वास और मनोबल वास्तव में काफी ऊंचा हुआ है। हम अतीत के बारे में नहीं बल्कि भविष्य के बारे में सोच रहे हैं। हम जानते हैं कि यह हाई वोल्टेज मुकाबला है। हम उसकी तैयारी कर रहे हैं। मुझे पक्का यकीन है कि हमारी तैयारी अच्छी है और हम उस दिन भारत को कड़ी टक्कर देंगे।

टी20 विश्व कप में नहीं हारा भारत

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सभी 5 मुकाबलों में पाकिस्तान को मात दी है। साल 2007 में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज और फाइनल में पाकिस्तान को मात दी। इसके अलावा साल 2012, 2014 और 2016 में भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। दोनों टीम के बीच आखिरी मैच साल 2016 में खेला गया था। वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 118 रन बनाए थे। तो वहीं टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।

लोगों ने उड़ाया बाबर आजम का जमकर मजाक