newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 World Cup 2024 Schedule Announced: टी20 विश्व कप का शेड्यूल जारी, इस दिन होगा भारत-पाक के बीच महामुकाबला

T20 World Cup 2024 Schedule Announced: पहली बार टी20 विश्व कप में 20 टीम हिस्सा ले रहे है। सभी टीमों 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 5 टीमें है। ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएस है। ग्रुप B की बात करें तो इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमन है।

नई दिल्ली। खेल जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला एक जून 2024 को  खेला जाएगा। जबकि खिताबी मुकाबला 29 जून को होगा। ग्रुप स्टेज में भारत का पहला मैच 05 जून को आयरलैंड के साथ न्यूयार्क में होगा। वहीं  टी20 विश्व कप में एक बार फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों टीमों के बीच 9 जून को भिड़त होगी। ये मुकाबला भी न्यूयार्क में खेला जाएगा। वहीं भारत की तीसरा मुकाबला 12 जून अमेरिका और आखिरी 15 जून को कनाडा के साथ खेलना है। इस बार टी20 विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से कर रहा है।

ऐसा रहेगा टी20 विश्व कप का ग्रुप

बता दें कि पहली बार टी20 विश्व कप में 20 टीम हिस्सा ले रहे है। सभी टीमों 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 5 टीमें है। ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएस है। ग्रुप B की बात करें तो इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमन है। ग्रुप C में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी है। ग्रुप D में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल है।

ग्रुप स्टेज के मुकाबले 18 जून तक खेले जाएंगे। इसके बाद सभी ग्रुप में 2-2 टीमें सुपर 8 में पहुंचेगी। सुपर 8 के मैच 19 से 24 जून तक खेले जाएंगे। टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। पहला सेमीफाइनल 26 जून को गुयाना और दूसरा 27 जून को त्रिनिदाद में होगा। टी20 विश्व कप का खिताबी मुकाबला बारबाडोस में 29 जून को खेला जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)